KNEWS DESK… खालिस्तान समर्थक और “वारिस पंजाब दे” के मुखिया अमृतपाल सिंह ने असम की डिब्रूगढ़ जेल से पंजाबी युवाओं को उकसाने के लिए 4 पन्नों का पत्र लिख कर भेजा है। जिसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है। पत्र में अमृतपाल सहित बाकी साथियों के भी हस्ताक्षर करवाए गए।
दरअसल आपको बता दें कि अमृतपाल ने यह संदेश सिख युवाओं को भेजा था, जिसमें उसने लिखा है कि जेल में भूख हड़ताल खत्म कर दी है। साथ ही साथ अमृतपाल के हैंडलर आतंकी अवतार सिंह खांडा व आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की मौत पर भी अमृतपाल ने दुख जताया और युवाओं को संघर्ष लड़ते रहने के लिए कहा।
सिख कौम को मारकर आप हमें खत्म नहीं कर सकते
वारिस पंजाब दे के मुखी अमृतपाल सिंह ने अपने पत्र में कहा- कनाडा व अमेरिका में मारे गए आतंकी अवतार सिंह खांडा व कनाडा में मारे गए हरदीप सिंह निज्जर को कौम के शहीद का दर्जा दिया जाएगा। यही नहीं अमृतपाल ने भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए सरकार को चेतावनी दी कि इस तरह सिख कौम को मारकर आप हमें खत्म नहीं कर सकते। जिसके बाद से अमृतपाल द्वारा जेल से लिखा गया पत्र सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
पंजाब
♦"वारिस पंजाब दे" के मुखिया अमृतपाल सिंह ने असम की डिब्रूगढ़ जेल से पंजाबी युवाओं को उकसाने के लिए लिखा 4 पन्नों का पत्र
♦पत्र में अमृतपाल सहित बाकी साथियों के भी कराए गए हस्ताक्षर
♦अमृतपाल ने भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए सरकार को दी चेतावनी
♦"सिख कौम को मारकर आप… pic.twitter.com/jnbWLkSJkV
— Knews (@Knewsindia) July 8, 2023