KNEWS DESK…. उत्तर प्रदेश के कानपुर में पिछले चार दिनों से चल रही आयकर विभाग की छापेमारी सोमवार देर रात को पूरी हुई। जहां पर 300 आयकर के अधिकारियों ने करोड़ों रुपए की नगदी और अन्य सामान बरामद किए हैं।
दरअसल आपको बता दें कि कानपुर में पिछले चार दिनों से आयकर विभाग की चल रही रेड कल देर रात पूरी हुई। जानकारी के लिए बता दें कि रेड में 300 आयकर अधिकारियों ने करोड़ों रुपए की नगदी के साथ बेनामी संपत्ति जब्त की है। बरामदगी में करोड़ों रुपयों का सोना भी शामिल है। बताया गया है कि विभाग ने यूपी में करीब 17 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी और यह कार्रवाई 95 घंटों से ज्यादा चली है।
जानकारी के अनुसार कानपुर के सराफआ कारोबारी राधामोहन पुरूषोत्तम दास के एक ठिकाने पर आयकर विभाग ने तलाशी के दौरान BMW कार की मैट के नीचे 12 किलो छिपाया गया सोना को बरामद किया था। जिसकी बाजार में 7 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत बताई गई है। वहीं दूसरी तरफ कानपुर के ऋतु हाउसिंग लिमिटेड और अन्य 17 ठिकानों पर आयकर के अधिकारियों के द्वारा कार्रवाई की गई। जिस दौरान 300 से ज्यादा आयकर विभाग के अधिकारी दिन-रात जुटे रहे।