माफिया अतीक के दफ्तर में मिले खून के धब्बों की हुई पहचान

 उत्तर प्रदेश। माफिया अतीक अहमद के खंडहर हो चुके कार्यालय में सोमवार को मिले नौ स्थानों पर खून धब्बों की हुई पहचान.  जांच में  पुष्टि  इंसानी खून की हुई है. इस तस्दीक और मौके पर मिली खून लगी कुर्ती व टूटी चूड़ियां यह संकेत देती हैं कि मौके पर किसी महिला के साथ खूनी खेल हुआ है.यह विवाद किसके बीच हुआ, क्यों हुआ और अतीक के ही कार्यालय में क्यों हुआ, इसकी पुलिस तफ्तीश कर रही है। करबला के आसपास क्लीनिक और अस्पताल संचालकों से घायल शख्स के संबंध में पूछताछ भी की गई है

माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन फरार चल रही है। पुलिस लगातार उसे तलाश रही है। वहीं, अतीक के दो बेटे जेल में बंद हैं, जबकि दो बाल सुधार गृह में हैं। एक बेटे का एनकाउंटर हो चुका है। अब अतीक और उसके परिवार को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद से अब तक क्या-क्या खुलासे हुए? अतीक के बेटे असद, उमर और पत्नी शाइस्ता को लेकर क्या सामने आया. माफिया अतीक अहमद के बंद पड़े कार्यालय से कल पुलिस की तफ्तीश में 9 जगह पर खून के धब्बे व खून लगी कुर्ती व टूटी चूड़ियां मिली थी जिसकी आज रिपोर्ट आ गयी है जिसमें सह स्पष्ट हुआ है कि जो मौके  पर खून के धब्बे मिले थे वो किसी इंसान के हैं. अब आगे जांच के बाद ही पूरी तरह स्पष्ट दो पायेगा, कि आखिर यहां किसके साथ क्या घटना घटित हुई थी.

.

About Post Author