सीतापुर:कक्षा9 में पढ़ने वाले एक छात्र ने फिरौती के रुपये से आई फोन लेने के लिए खुद को अगवाकर एक नाटक रचा,जिसके बाद अपने पिता से रुपये लेने की योजना बनाई.
आपको बता दें कि पूरा मामला यूपी के सीतापुर जिले का है,जहां क्लास नवीं के छात्र ने अपने अगवा होने की पूरी एक साजिश रचीं,क्योंकि उसको एक आईफोन खरीदना था,और उसके पिता एक छोटी सी कपड़े की दुकान के मालिक है,और उन्होनें आई फोन खरीदने को मना कर दिया था,जिसके बाद छात्र ने पूरी साजिश रची,
वहीं छात्र के अपहरण की सूचना पर पुलिस ने जब मामले की जांच शुरु की तो लोकेशन के माध्यम नाबालिग छात्र को उसके ही दोस्त के घर से पकड़ा गया.मजे कि बात तो यह है कि छात्र ने अपने साथ में पढ़ने वाले दोस्त के फोन से ही अपने पिता को फोन करके 5लाख की मोटी रकम मांगी थी,
पुलिस का कहना है
वहीं सीतापुर कोतवाली SHO का कहना है कि छात्र सरकारी स्कूल में पढ़ाई करता है और अपने पिता के साथ रहता है,जब वह 1साल का था,तब उसकी मां का देहांत हो गया था,
“जब छात्र बुधवार को स्कूल के बाद घर नहीं लौटा, तो उसके पिता और अन्य रिश्तेदारों ने तलाशी शुरू की, बाद में, उन्हें व्हाट्सएप पर 5 लाख रुपये की फिरौती का कॉल आया, यह राशि खैराबाद में एक मस्जिद के पास पहुंचाई जानी थी,”
जिसके बाद छात्र के पिता ने पुलिस को सूचना दी,वहीं पुलिस ने साइबर और SOG की मदद से जांच में जुट गई,जब रात में अपहरण की फिरौती की रकम के लिए कॉल आई जिसके जरिए पता चला जिस पर पुलिस ने फोन इस्तेमाल करने वाले को पकड़कर पूछताछ की तो मालूम चला कि वह फोन उसका बेटा इस्तेमाल करता है,जोकि उसका दोस्त था,
वहीं पुलिस ने जब छात्र के दोस्त से पूछताछ की तब छात्र को घर से ढूंढ निकाला,जिसके बाद छात्र की काउंसलिंग करने के बाद छात्र को उसके पिता को दे दिया गया.