माफिया अतीक व अशरफ के हत्याकांड मामले में हुआ बड़ा खुलासा

प्रयागराज, माफिया अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ को मेडिकल चेकअप कराने ले जाते वक्त अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना में शामिल तीनों अपराधियों को एक साथ ही पकड़ लिया गया।  इस मामले में एक बड़ा खुलासा सामने आया है. सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि तीनों हमलावरों को इस घटना को अंजाम देने की सुपारी दी गई थी. हत्यारों को 10-10 लाख रुपये बतौर एडवांस दिए गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अतीक अहमद पर फायरिंग करने वाले सन्नी सिंह, लवलेश तिवारी और अरुण मौर्य की पहचान पहले से थी. सन्नी सिंह हिस्ट्रीशीटर रहा है। उसके खिलाफ 18 मामले दर्ज हैं। मुकदमों के सिलसिले में उसके हमीरपुर जेल जाने की बात सामने आई है. लड़की को थप्पड़ मारने के आरोप में लवलेश तिवारी जेल भी जेल जा चुका है. दावा किया जा रहा है कि हमीरपुर जेल में सन्नी सिंह और लवलेश तिवारी की नजदीकियां बढ़ीं.

यह भी पढ़ें…

माफिया अतीक अहमद के सबसे खास लोगों में शामिल था गुड्डू मुस्लिम

यह भी पढ़ें…

माफिया अतीक व अशरफ की हत्याकांड के बाद प्रयागराज वासियों को उठाना पड़ा भारी नुकसान

राज्य सरकार ने अतीक-अशरफ हत्याकांड में तीन सदस्यीय जांच आयोग का गठन किया है. जांच कमेटी दो महीने में हत्याकांड की जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी. सेवानिवृत्त न्यायाधीश अरविंद त्रिपाठी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया है. इसमें रिटायर्ड जज बृजेश कुमार सोनी और पूर्व डीजीपी सुबेश कुमार सिंह को शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ें…

अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की वायरल चिट्ठी में हुआ बड़ा खुलासा

यह भी पढ़ें…

अतीक, अशरफ बने “अतीत”…माफ‍ियाओं की नई लिस्ट हुई ज़ारी… शराब, खनन, श‍िक्षा,और वन माफ‍ियाओं को क‍िया गया शाम‍िल

About Post Author