रिपोर्ट : शैलेन्द्र कुमार
बस्ती: बस्ती जिले में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है, जो अपने कारनामों से आए दिन लोगों की जान ले रहे हैं। सूबे के डिप्टी सीएम की सख्ती के बाद भी अगर आलम यह है तो अपने आप मे एक बड़ा सवाल है कि जिले के जिम्मेदारो पर सीएम के आदेश का क्या कोई असर नही है?
मामला छावनी थाना क्षेत्र का है जहां 9 महीने की एक मासूम बच्ची की इलाज में लापरवाही की वजह से जान चली गई। आरोप है कि झोलाछाप डॉक्टर ने ना जाने कौन सा इंजेक्शन लगा दिया जिसकी वजह से पल भर में मासूम ने दम तोड़ दिया। बच्ची की मौत होने के बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद झोलाछाप डॉक्टर मौके से फरार हो गया, मृत बच्ची के परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी को महज बुखार और उल्टी की शिकायत थी जिसको लेकर वह झोलाछाप डॉक्टर की क्लीनिक पर पहुंचे और डॉक्टर से कहा कि कोई दवा दे दीजिए मगर डॉक्टर ने दवा देने की जगह इंजेक्शन लगा दिया और कहा कि अभी आराम हो जाएगा लेकिन ठीक इसका उल्टा हो गया और आंखों के सामने देखते ही देखते उनके बच्चे की मौत हो गई।
बहरहाल इस पूरे मामले को लेकर मौके पर पुलिस पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है, मृत बच्ची के परिजनों ने हरैया थाने में तहरीर देकर आरोपी झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है, परिजनों का कहना है कि उनके बेटी की मौत इलाज में लापरवाही की वजह से हुई है इसलिए आरोपी झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए,
वही डॉक्टर फखरेयार हुसैन ने बताया कि अभी तक इस सम्बंध में कोई शिकायती पत्र नही मिला है आप के माध्यम से जानकारी मिली है,डॉक्टर एसपी सिंह नोडल अधिकारी है उनके द्वारा लगातार फर्जी अस्पतालो पर कार्यवाही की जाती है इस सम्बंध में जैसे ही शिकायत होती है कठोर कार्यवाही की जाएगी,