KNEWS DESK- भारतीय टीम को 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 मैचों की सीरीज खेलनी है| सीरीज में 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 के मुकाबले शामिल हैं. सीरीज के लिए 21 साल के युवा बैटर यशस्वी जायसवाल से लेकर रिंकू सिंह तक को टीम इंडिया में जगह मिल सकती है| आईपीएल 2023 में अच्छा प्रदर्शन करके कई खिलाड़ी टी20 टीम में जगह पा सकते हैं|
वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम को 2 टेस्ट मैच डोमिनिका और त्रिनिदाद में खेलने हैं| टीम इंडिया के टॉप 5 बल्लेबाजों में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे का चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है| सिर्फ पुजारा की जगह को लेकर संशय की स्थिति देखने को मिल रही है, जिनका इस साल टेस्ट में बेहद ही खराब प्रदर्शन देखने को मिला है|
यशस्वी जायसवाल हो सकते हैं शामिल
चेतेश्वर पुजारा पिछली 52 पारियों में सिर्फ 1 बार शतकीय पारी खेलने में कामयाब हो सके हैं. ऐसे में उनकी जगह को लेकर पिछले 2 सालों में सबसे ज्यादा चर्चा देखने को मिली है| अब चयन समिति भी इसको लेकर बड़ा फैसला लेने के लिए लगभग तैयार है| ऐसे में भले ही वेस्टइंडीज दौरे के लिए पुजारा को टीम में शामिल किया जाए लेकिन उनको प्लेइंग 11 में मिलना मुश्किल है|