यशस्वी जायसवाल टेस्ट टीम में रहेंगे मौजूद, पुजारा की होगी छुट्टी

KNEWS DESK- भारतीय टीम को 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 मैचों की सीरीज खेलनी है| सीरीज में 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 के मुकाबले शामिल हैं. सीरीज के लिए 21 साल के युवा बैटर यशस्वी जायसवाल से लेकर रिंकू सिंह तक को टीम इंडिया में जगह मिल सकती है| आईपीएल 2023 में अच्छा प्रदर्शन करके कई खिलाड़ी टी20 टीम में जगह पा सकते हैं|

 

वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम को 2 टेस्ट मैच डोमिनिका और त्रिनिदाद में खेलने हैं| टीम इंडिया के टॉप 5 बल्लेबाजों में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे का चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है| सिर्फ पुजारा की जगह को लेकर संशय की स्थिति देखने को मिल रही है, जिनका इस साल टेस्ट में बेहद ही खराब प्रदर्शन देखने को मिला है|

यशस्वी जायसवाल हो सकते हैं शामिल

चेतेश्वर पुजारा पिछली 52 पारियों में सिर्फ 1 बार शतकीय पारी खेलने में कामयाब हो सके हैं. ऐसे में उनकी जगह को लेकर पिछले 2 सालों में सबसे ज्यादा चर्चा देखने को मिली है| अब चयन समिति भी इसको लेकर बड़ा फैसला लेने के लिए लगभग तैयार है| ऐसे में भले ही वेस्टइंडीज दौरे के लिए पुजारा को टीम में शामिल किया जाए लेकिन उनको प्लेइंग 11 में मिलना मुश्किल है|

बाएं हाथ के युवा ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को इस पोजीशन पर मौका दिया जा सकता है. जायसवाल का आईपीएल के 16वें सीजन में काफी बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला था, जिसमें उन्होंने कुल 625 रन बनाए थे. इसके अलावा यशस्वी जायसवाल ने 15 प्रथम श्रेणी मैचों में 80.21 के औसत से 1845 रन बनाए हैं जिसमें 9 शतकीय और 2 अर्धशतकीय पारी शामिल है|

About Post Author