यशस्वी जयसवाल ने दिखाई अपनी उम्र से ज्यादा परिपक्वता: एलिस्टर कुक

Knews Desk, इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर एलिस्टर कुक ने भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल की जमकर तारीफ की। यशस्वी ने शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन अहम पारी खेली। पहले दिन की समाप्ति पर भारतीय सलामी बल्लेबाज 179 रन बनाकर नाबाद हैं और उनके पास दूसरे दिन टेस्ट में अपना पहला दोहरा शतक बनाने का मौका है। यशस्वी ने शानदार खेल दिखाया, जबकि अन्य भारतीय बल्लेबाज समान परिस्थितियों में लड़खड़ा गए। यशस्वी ने इस पारी में आसानी से रन बनाए, जबकि दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे।

इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने यशस्वी के प्रदर्शन की काफी सराहना की और दावा किया कि यशस्वी ने अपनी उम्र से ज्यादा परिपक्वता दिखाई है। एलिस्टेयर कुक ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जब टीम को यशस्वी की इस पारी की जरूरत थी, तो वह इस पर खरा उतरा। 22 साल की उम्र से परे यह यशस्वी की परिपक्वता और कौशल की पारी थी।

कुक ने आगे कहा कि यशस्वी जयसवाल बिल्कुल उत्कृष्ट थे। बाकी भारत की टीम काफी अच्छे विकेट पर 158-6 थी। यदि आप उन्हें टीम से बाहर कर दें तो उनकी नाजुक बल्लेबाजी लाइन-अप अभी भी वहीं है। कुक ने इस बात पर भी जोर डाला कि इंग्लैंड ने जैसवाल के सामने आक्रामक फील्डिंग के साथ अटैक नहीं किया। इससे कुछ रन लीक हो सकते हैं, लेकिन इससे जोखिम और बढ़ जाएगा।

About Post Author