KNEWS DESK- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताबी मुकाबला 7 जून याानि कल से लंदन के ओवल मैदान में खेला जाएगा.लेकिन उससे पहले क्या रहा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड जल्दी से आपको बताते हैं… बुधवार, 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. यहां आपको इस महामुकाबले से जुड़े 10 सवालों के जवाब मिलेंगे|
भारतीय टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है| इससे पहले भारतीय टीम ने फाइनल में न्यूज़ीलैंड का सामना किया था, तब विराट कोहली टीम इंडिया की कमान संभाल रहे थे. उस बार के खिताबी मुकाबले में इंडिया को 8 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी| वहीं इस बार टीम की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से है और भारत की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथ में है तो वहीं अगर बात करें ऑस्ट्रेलिया की तो ऑस्ट्रेलिया ने लंदन के ओवल में पहला टेस्ट मैच 1880 में खेला था, तब से लेकर अब तक कंगारू टीम इस मैदान पर कुल 38 टेस्ट खेल चुकी है और ऑस्ट्रेलिया ने पिछले 50 सालों में इस मैदान पर सिर्फ दो टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की है| भारत ने इस मैदान पर कुल 14 टेस्ट खेले हैं, इनमें 2 में जीत और 5 में हार मिली है. जबकि 7 मैच ड्रॉ भी रहे हैं|