KNEWS DESK- विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला आज यानी 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 के फाइनल मैच के लिए टॉस हुआ जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने ये टॉस जीता और टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आपको बता दें कि भारतीय टीम ने इस विश्व कप में 10 मैच खेले और सभी जीते। बात अगर ऑस्ट्रेलिया की करें तो ऑस्ट्रेलिया ने इस विश्व कप में 8 मैच जीते हैं।
20 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 115 रन
10 ओवर से 20 ओवर के बीच सिर्फ 35 रन बने हैं। इन 10 ओवरों में कोई बाउंड्री भी नहीं लगी है। केएल राहुल और विराट कोहली के बीच 59 गेंदों में सिर्फ 34 रनों की साझेदारी हुई है। पहले 10 ओवर भारत के नाम रहे थे तो इसके बाद के 10 ओवर ऑस्ट्रेलिया के नाम रहे हैं। 20 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 115 रन है।
IND vs AUS CWC Final Match:
20 ओवर के बाद IND का स्कोर -115/3#cwc23 #cwcfinal #INDvsAUSfinal pic.twitter.com/D9f80xquEh— Knews (@Knewsindia) November 19, 2023
भारत के रनों की रफ्तार रुकी, 54 गेंदों से नहीं आई बाउंड्री
टीम इंडिया के रनों की रफ्तार रुक गई है। लंबे वक्त से बाउंड्री नहीं आई है। आखिरी बाउंड्री 54 गेंद पहले लगी थी। 19 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 113 रन है। विराट कोहली 40 गेंदों में 38 और केएल राहुल 33 गेंदों में 18 पर खेल रहे हैं।
भारत की प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन-
डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेज़लवुड।