विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम लौटी भारत, दिल्ली एयरपोर्ट पर दिखी खिलाड़ियों की पहली झलक

KNEWS DESK, टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद आज यानी 4 जुलाई को टीम इंडिया अपने देश वापस लौट आई है| टीम का दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया| वहीं टीम के कुछ खिलाड़ी भांगड़े पर नाचते हुए नजर आए|

T20 world Champion Team India Arrives Delhi: चैम्प‍ियन खिलाड़ी दिल्ली पहुंचे, देखें कोहली-रोहित की पहली झलक, एयरपोर्ट से होटल तक गूंजा इंड‍िया- इंड‍िया - T20 world ...

भारतीय क्रिकेट टीम ने 29 जून को बारबाडोस में 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था| लेकिन खराब मौसम के चलते टीम इंडिया को ट्रॉफी घर लाते-लाते  4 दिन से ज्यादा का समय लग गया| वहीं अब टीम गुरुवार सुबह नई दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पहुंची| जहां खिलाड़ियों की चमचमाती ट्रॉफी के साथ पहली झलक देखी गई| एयरपोर्ट पर टीम का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया| यही नहीं बल्कि टीम के कुछ खिलाड़ी भी भांगड़े पर थिरकते हुए दिखाई दिए| इसके अलावा आपको बता दें कि टीम एयरपोर्ट पहुंचने के बाद आईटीसी मौर्य होटल के लिए रवाना हुई है और फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेगी| विजेता भारतीय टीम दोपहर 2 बजे नई दिल्ली से शाम 4 बजे मुंबई के लिए रवाना होगी| मुंबई में, विजयी टीम नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स से ओपन बस में सवार होगी और शाम 5 बजे से 7 बजे तक विजय परेड में शामिल होगी| विजय परेड मरीन ड्राइव से होकर वानखेड़े स्टेडियम तक चलेगी| इस दौरान प्रशंसकों को अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की एक झलक देखने को मिलेगी| इसके बाद शाम 7 से 7:30 बजे तक वानखेड़े स्टेडियम में विजयी भारतीय टीम के सम्मान में एक छोटा सा समारोह आयोजित किया जाएगा, फिर खिलाड़ी ताज होटल चले जाएंगे|

बीसीसीआई ने टीम के लिए की थी एयर इंडिया फ्लाइट की व्यवस्था 

बीसीसीआई ने टीम के लिए एक विशेष चार्टर्ड एयर इंडिया फ्लाइट की व्यवस्था की| बोइंग 777 फ्लाइट नेवार्क, न्यू जर्सी से बुधवार तड़के ब्रिजटाउन के ग्रांटली एडम्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंची| इसके बाद विशेष विमान स्थानीय समयानुसार सुबह 4:50 बजे ब्रिजटाउन से रवाना हुआ, जिसमें भारतीय टीम के साथ टीम के सहयोगी कर्मचारी, खिलाड़ियों के परिवार, बीसीसीआई के अधिकारी और 22 यात्रा करने वाले मीडियाकर्मी भी थे|

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.