SPORTS DESK, टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने साल 2023 की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में एक के बाद एक शतक लगाकर की, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वह अभी भी रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। विराट कोहली ने नवंबर 2019 में अपना आखिरी शतक जड़ा था। इसके बाद से वह अब तक 24 टेस्ट में 41 पारी खेल चुके है लेकिन अभी तक उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है। शतक ही नहीं अर्धशतक लगाए हुए भी लंबा समय हो चुका है। कोहली ने जनवरी 2021 के बाद से अर्धशतक नहीं लगाया है। इस दौरान विराट 9 टेस्ट में 15 पारी खेले हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 में विराट कोहली का बल्ला अभी भी खामोश रहा है। वह अबतक 3 मैच की 5 पारी में 22.20 की औसत से मात्र 111 रन ही बना पाए हैं। इंदौर टेस्ट की दूसरी पारी में विराट सिर्फ 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। मैथ्यू कुहेनमैन ने उन्हें आउट किया। पहली पारी में भी कोहली 22 रन बनाकर टॉड मर्फी की गेंद पर पवेलियन लौटे थे। दिल्ली टेस्ट में वह 44 और 20 रन बनाकर आउट हुए थे। वहीं नागपुर टेस्ट में वह 12 रन आउट हुए थे।
विराट कोहली स्पिन के खिलाफ काफी मशक्कत करते हुए दिख रहे रहे हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में वह पांचों पारियों में सिर्फ स्पिन के खिलाफ आउट हुए हैं। नागपुर टेस्ट में डेब्यू करने वाले टॉड मर्फी ने उन्हें 3 बार आउट किया है। वहीं दिल्ली टेस्ट में डेब्यू करने वाले मैथ्यू कुहेनमैन 2 बार आउट कर चुके हैं।
विराट कोहली ने साल 2019 के अंत में 27वां शतक जड़ा था। इसके बाद साल 2020 में उन्होंने 3 टेस्ट में 19.33 के औसत से 116 रन बनाए। साल 2021 में 11 मैच में 28.21 के औसत से 536 रन बनाए। साल 2022 में उन्होंने 6 टेस्ट में 28.21 के औसत से 536 रन बनाए। साल 2012 से 2019 के बीच उनका औसत 42 से नीचे का नहीं रहा। 2011 में उनके टेस्ट करियर की शुरुआत हुई थी। इस दौरान उनका औसत 22.44 का था।