KNEWS DESK – एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने कुछ दिन पहले घोषणा की थी कि राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 का आयोजन नवंबर में होगा. यह टूर्नामेंट कतर के दोहा में खेला जाएगा और इसमें कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी. टूर्नामेंट का आयोजन 14 नवंबर से 23 नवंबर 2025 तक होगा. अब BCCI ने भारत की A टीम (India A) का ऐलान भी कर दिया है, जिसमें कई युवा चेहरों को मौका मिला है.
सबसे खास बात यह है कि इस टीम में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को भी शामिल किया गया है, जिन्होंने अपनी जबरदस्त प्रतिभा से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया है. माना जा रहा है कि वे टूर्नामेंट में भारत के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकते हैं.
राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए इंडिया A का पूरा स्क्वाड
मुख्य खिलाड़ी: प्रियांश आर्या, वैभव सूर्यवंशी, नेहाल वढेरा, नमन धीर, सूर्यांश शेडगे, जितेश शर्मा (कप्तान एवं विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर, गुरजापनीत सिंह, विजय कुमार वैशाख, युद्धवीर सिंह चरक, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुयश शर्मा
स्टैंडबाय खिलाड़ी: गुरनूर सिंह बरार, कुमार कुशाग्र, तनुष कोटियान, समीर रिजवी, शैख रशीद
भारत का शेड्यूल (ग्रुप B)
इंडिया A को ग्रुप B में रखा गया है, जिसमें पाकिस्तान A, ओमान और UAE शामिल हैं. 14 नवंबर 2025: भारत vs UAE, 16 नवंबर 2025: भारत vs पाकिस्तान, 18 नवंबर 2025: भारत vs ओमान|
सेमीफाइनल और फाइनल
23 नवंबर 2025: फाइनल, 21 नवंबर 2025: सेमीफाइनल (ग्रुप A1 vs B2) और (ग्रुप B1 vs A2)