ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्लीन स्वीप से बचने के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने प्लेइंग इलेवन में किए दो बदलाव

KNEWS DESK, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज हो रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्लीन स्वीप से बचने के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। जिससे टीम शायद इस मैच को जीत सके।

Ind W Vs Aus W: India Will Try To Avoid Clean Sweep, Australia Is Ahead 2-0  In The Three-match Series - Amar Ujala Hindi News Live - Ind W Vs Aus W: क्लीन

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ चल रही महिला वनडे सीरीज में पहले दो मैच जीतकर सीरीज पहले ही जीत ली है। दोनों मैचों में भारतीय बल्लेबाजी असफल रही है। पहले वनडे में भारत केवल 100 रन पर ऑल आउट हो गया, और दूसरे वनडे में 370 रन से ज्यादा का विशाल लक्ष्य पाने में नाकाम रहा। हालांकि टीम इंडिया ये सीरीज हार गई है, फिर भी वे आखिरी वनडे में जीत हासिल करने के लिए पूरी तरह से उत्साहित होंगे। वहीं टीम इंडिया इस मुकाबले में क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी। ये मैच बुधवार को पर्थ के वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड पर खेला जा रहा है।

बता दें कि भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। प्रिया पुनिया और प्रिया मिश्रा की जगह अरुंधति रेड्डी और तीतास साधु को मौका दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया ने कोई फेरबदल नहीं किया। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में दो-जीरो की अजेय बढ़त बना रखी है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.