KNEWS DESK – बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त हाल ही में पंजाब के अमृतसर शहर पहुंचे, जहां उन्होंने सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में मत्था टेका। संजय दत्त ने इस पवित्र स्थल पर सरबत के भले की अरदास की और गुरबाणी का पाठ भी सुना। अपनी इस आध्यात्मिक यात्रा के दौरान उन्होंने शांति और भलाई के लिए विशेष प्रार्थना की।
फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे अमृतसर
संजय दत्त ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि वह एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में अमृतसर आए थे। इस मौके का फायदा उठाते हुए उन्होंने श्री हरमंदिर साहिब जाकर बाबाजी के दर्शन किए। संजय ने यह भी बताया कि उनकी आने वाली फिल्म का निर्देशन आदित्य धर कर रहे हैं। आदित्य धर, जो ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ और ‘आर्टिकल 370’ जैसी शानदार फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं, इस बार संजय दत्त और रणवीर सिंह को साथ लेकर एक एक्शन पैक्ड फिल्म बनाने जा रहे हैं।
हालांकि संजय दत्त ने फिल्म की कहानी या उसके नाम का खुलासा नहीं किया, लेकिन इतना जरूर कहा कि यह एक जबरदस्त एक्शन फिल्म होगी और इसमें रणवीर सिंह के साथ उनका किरदार दर्शकों के लिए बेहद खास होगा।
गुरबाणी का लिया आनंद
संजय दत्त ने इस मौके पर कहा कि “पंजाब उनका अपना है” और जब भी वह यहां आते हैं तो उन्हें बहुत अच्छा लगता है। खासतौर पर अमृतसर की जनता का प्यार और स्नेह उन्हें बेहद भावुक कर देता है। संजय ने गुरबाणी के अनुभव को “आध्यात्मिक और सुकून भरा” बताया और कहा कि इस पवित्र स्थान पर आकर उन्हें बहुत शांति मिली। संजय दत्त ने कहा, “बाबाजी को प्रणाम करने का मौका मिला, जो मेरे लिए बेहद खास अनुभव था।”
अमृतसर के खाने के मुरीद संजू बाबा
अपनी इस यात्रा के दौरान संजय दत्त ने अमृतसर के खास खाने का भी आनंद उठाया। संजय ने बताया कि वह जलेबी और लस्सी का स्वाद जरूर चखेंगे। इसके अलावा उन्हें अमृतसर का मशहूर पनीर टिक्का बेहद पसंद है। उन्होंने ज्ञानी टी स्टॉल पर चाय की चुस्की लेते हुए कहा कि अमृतसर का खाना लाजवाब है और यहां की गर्मजोशी उन्हें बार-बार खींच लाती है।
राजनीति से किया किनारा
संजय दत्त ने बातचीत के दौरान साफ किया कि उनका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि वह सिर्फ फिल्मों पर ध्यान दे रहे हैं और दर्शकों के लिए लगातार अच्छे प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं।