KNEWS DESK- भारत और आयरलैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज़ का पहला मुकाबला डबलिन के द विलेज में खेला गया, जिसमें भारत ने DLS के तहत 2 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. वहीं ये मैच भारत के बाएं हाथ के बल्लेबाज़ तिलक वर्मा के लिए काफी खराब रहा. तिलक मैच में गोल्डन डक का शिकार हुए।
गोल्डन डक पर आउट होने वाले 28वें भारतीय खिलाड़ी
तिलक नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने के लिए आए थे। गोल्डन डक पर आउट हुए तिलक वर्मा के नाम एक बेहद ही शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। तिलक टी20 इंटरनेशनल में गोल्डन डक पर आउट होने वाले 28वें भारतीय खिलाड़ी बने। इस अनचाही लिस्ट में रोहित शर्मा से लेकर सूर्यकुमार यादव तक कई स्टार प्लेयर मौजूद हैं. लिस्ट में रोहित शर्मा अव्वल नंबर पर हैं. वह टी20 इंटरनेशनल में अब तक 4 बार गोल्डन डक का शिकार बन चुके हैं।
इसके बाद लिस्ट में आगे बढ़ते हुए श्रेयस अय्यर और वॉशिंगटन सुंदर का नाम दिखाई देता है. दोनों ही खिलाड़ी अब तक सबसे छोटे फॉर्मेट में 3-3 बार गोल्डन डक का शिकार हो चुके हैं. इस लिस्ट में मौजूद 28 भारतीय खिलाड़ियों में विराट कोहली का नाम शामिल नहीं है. कोहली अब तक टी20 इंटरनेशनल में एक बार भी गोल्डन डक का शिकार नहीं हुए।
सबसे ज़्यादा गोल्डन डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज़
रोहित शर्मा 4 बार
श्रेयस अय्यर और वॉशिंगटन सुंदर 3-3 बार
दिनेश कार्तिक, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव और ऋषभ पंत 2-2 बार
तिलक वर्मा, शिखर धवन, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, ईशांत शर्मा, पृथ्वी शॉ, श्रीसंत, शार्दुल ठाकुर, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे, आशीष नेहरा, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, मुनाफ पटेल, मनीष पांडे, मुरली विजय, पीयूष चावला, युवराज सिंह।