T20 World Cup 2024: युगांडा क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप के लिए किया क्वालिफाई

KNEWS DESK- युगांडा क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है| युगांडा टीम ने क्रिकेट टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में क्वालिफाई करने में सफलता हासिल की है| बीते मंगलवार को नामीबिया की टीम ने टी20 विश्व कप 2024 के लिए अफ्रीका क्वालिफायर्स के जरिए क्वालिफाई किया था| वहीं अब युगांडा क्रिकेट टीम ने 2024 के टी20 विश्व कप की तरफ कदम बढ़ा दिया है|

युगांडा अफ्रीका क्वालिफायर्स से टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने वाली दूसरी टीम बनी| युगांडा ने क्वालिफायर के छठे मुकाबले में रवांडा की टीम को 9 विकेट और 71 गेंदों के रहते हराया और टी20 टूर्नामेंट के लिए खुद को क्वालिफाई किया| क्वालिफायर्स मुकाबलों में युगांडा ने 6 मैचों में से 5 में जीत दर्ज की| रवांडा के खिलाफ खेले गए मुकाबले की बात करें तो पहले बैटिंग के लिए उतरी रवांडा की टीम को युगांडा के गेंदबाजों ने सिर्फ 18.5 ओवर में 65 रनों पर ऑलआउट कर दिया| फिर जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए 8.1 ओवर में 1 विकेट पर जीत हासिल की|

वहीं क्वालिफायर के पहले मुकाबले में युगांडा ने तनजानिया को 8 विकेट और 28 गेंदों के रहते हराया| फिर उन्होंने अपना अगला मुकाबला नामीबिया के खिलाफ 6 विकेट से गंवा दिया| हालांकि इसके बाद युगांडा ने कोई मुकाबला नहीं गंवाया| तीसरे मुकाबले में युगांडा ने ज़िम्बाब्वे को 5 विकेट और 5 गेंदों के रहते हराया| आगे बढ़ते हुए युगांडा की टीम ने चौथे मैच में नाइजीरिया को 9 विकेट और 15 गेंदों के रहते हार का सामना कराया| फिर पांचवें मुकाबले में केन्या से 33 रनों से और छठे में रवांडा को 9 विकेट से धूल चटाकर खुद को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालिफाई किया| इस तरह पिछले लगातार चार मुकाबलों में युगांडा ने जीत अपने नाम की|

टी20 वर्ल्ड कप के लिए अब तक वेस्टइंडीज, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी, कनाडा, नेपाल, ओमान, नामीबिया, युगांडा  इतनी टीमें क्वालिफाई कर चुकी हैं|

About Post Author