KNEWS DESK- विश्व कप 2023 का 32वां मुकाबला न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने न्यूजीलैंड को 190 रनों से करारी शिकस्त दी है। खास बात ये है कि इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका की टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है।
प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची साउथ अफ्रीका की टीम
एक बार फिर साउथ अफ्रीकी टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर खिसक गई है। अब साउथ अफ्रीका के 7 मैचों में 12 प्वॉइंट्स हैं। साउथ अफ्रीकी टीम को 6 मैचों में जीत मिली है, जबकि एक मुकाबले में शिकस्त झेलनी पड़ी है। भारतीय टीम के 6 मैचों में 12 प्वॉइंट्स है। भारतीय टीम ने अपने सारे मुकाबले जीते हैं। इस तरह भारत और साउथ अफ्रीका के बराबर 12-12 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण साउथ अफ्रीकी टीम टॉप पर काबिज हो गई है।
साउथ अफ्रीकी-न्यूजीलैंड मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 357 रन बनाए। साउथ अफ्रीका के 357 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर पवैलियन लौटते रहे। कीवी टीम को पहला झटका 8 रनों के स्कोर पर लगा। ड्वेन कॉनवे महज 2 रन बनाकर पवैलियन लौट गए। इसके बाद लगातार विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11 –
डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डैरिल मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, टिम साउथी और ट्रेंट बोल्ट।
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11 –
क्विंटन डी कॉक, टेंबा बावुमा (कप्तान), रासी वान डर डुसैन, एडेन मार्करम, हेनरिच क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएत्जे, केशव महाराज, कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी।
ये भी पढ़ें- 17 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 76 रन, डिकॉक की फिफ्टी पूरी