शुभमन गिल ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 26 पारियों के बाद वनडे में सबसे ज्यादा रन

KNEWS DESK- भारत और वेस्ट इंडीज के बीच 29 जुलाई को बारबाडोस के ब्रिजटाउन में केंसिंग्टन ओवल में दूसरा वनडे मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली दूसरे वनडे मुकाबले में शामिल नहीं हुए। जिसके चलते भारतीय टीम का कप्तान हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को बनाया गया। भारतीय टीम रोहित शर्मा और विराट कोहली के बगैर उतरी है। भारतीय टीम के ओपनर शुभमन गिल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 2500 रनों का आंकड़ा छू लिया है।

 

इंटरनेशनल क्रिकेट में शुभमन गिल का 2500 रनों का आंकड़ा

शुभमन गिल ने अब तक 18 टेस्ट मैचों के अलावा 26 वनडे और 6 टी20 मुकाबलों मे टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है। शुभमन गिल ने 18 टेस्ट मैचों में 32.2 की एवरेज और 58.97 की स्ट्राइक रेट से 966 रन बनाए हैं। जबकि इस खिलाड़ी ने 26 वनडे मैचों में 61.45 की एवरेज और 104.89 की स्ट्राइक रेट से 1352 रन बनाए हैं। टेस्ट फॉर्मेट में शुभमन गिल ने 2 बार शतक का आंकड़ा पार किया है। जबकि वनडे फॉर्मेट में शुभमन गिल के नाम 4 शतक दर्ज है. इसके अलावा वह वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ चुके हैं।

आईपीएल में शुभमन गिल का प्रर्दशन

शुभमन गिल ने 6 टी20 मुकाबलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। इन 6 मुकाबलों में शुभमन गिल ने 165.57 की स्ट्राइक रेट और 40.4 की एवरेज से 202 रन बनाए हैं। इसके अलावा शुभमन गिल आईपीएल के 91 मुकाबले खेल चुके हैं। आईपीएल में शुभमन गिल कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के लिए खेल चुके हैं। फिलहाल, वह हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं। आईपीएल में शुभमन गिल 3 बार शतक का आंकड़ा पार कर चुके हैं।

About Post Author