ताबड़तोड़ फ़ॉर्म में मौजूद शुभमन गिल ने 70 दिनों में 70 के औसत के साथ जड़े 5 शतक

sports desk, टीम इंडिया के स्टार ओपनर शुभमन गिल बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। तीनों फॉर्मट में उनका बल्ला आग उगल रहा है। उन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मैच में टेस्ट करियर का दूसरा शतक जड़ा। वह साल 2023 यानी सिर्फ 70 दिन में अबतक 5 शतक जड़ चुके हैं। 14 मैच में उन्होंने 74.75 के औसत से 897 रन ठोक दिए हैं। वह इस साल वनडे में 3, टी20 और टेस्ट में 1-1 शतक जड़ दिया है। उन्होंने सिर्फ 1 अर्धशतक जड़ा है।

शुभमन गिल ने साल 2023 में श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में शतक जड़ा। सीरीज के पहले वनडे में उन्होंने 70 रन की पारी खेली। थी। इसके बाद उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में दो शतक जड़े। इसमें एक दोहरा शतक भी शामिल था। पहले मैच में उन्होंने 208 रन की पारी खेली। इसके बाद उन्होंने तीसरे वनडे 112 रन बनाए। इसके बाद उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 के तीसरे मैच में नाबाद 126 रन की पारी खेली। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में उन्होंने शतक जड़ा

शुभमन गिल ने साल 2023 में वनडे में अब 6 मैच की 6 पारी में 113.40 के औसत से 567 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 1 अर्धशतक जड़ा है। वह 68 चौके और 16 छक्के जड़े हैं। टी20 की बात करें तो 6 मैच में उन्होंने 40.40 के औसत और 165.57 के स्टाइक रेट से 202 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक जड़ा है। वह 19 चौके और 10 छक्के जड़ चुके हैं।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो टेस्ट में शुभमन गिल नहीं खेले। केएल राहुल को मौका मिला। दाएं हाथ का बल्लेबाज का खराब फॉर्म जारी रहा। इसके बाद गिल को तीसरे टेस्ट में मौका मिला। इस मैच में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। इसके बाद अहमदाबाद टेस्ट में उन्होंने मौके को जाया नहीं जाने दिया और शतक जड़ा। यह उनके टेस्ट करियर का दूसरा शतक था। इससे पहले बांग्लादेश में पिछले साल दिसंबर में उन्होंने शतक जड़ा था।

About Post Author