खत्म हो गया हो शिखर धवन का करियर! पढ़ें खबर

KNEWS DESK- एशियाई खेलों में क्रिकेट टूर्नामेंट 19 से 28 सितंबर तक खेली जायेंगी। बीसीसीआई द्वारा एशियाई खेलों के लिये चुने गए खिलाड़ियों में शिखर धवन का नाम नहीं हैं जो फैन्स को चौंका रहा है।

दरअसल, उम्मीद यही थी कि धवन को भारतीय बी टीम की कप्तानी दी जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया है। यानी अब धवन ‘भारत ए टीम’ ही नहीं बल्कि अब ‘बी टीम’ के लिए भी टीम मैनेजमेंट की रणनीति का हिस्सा नहीं हैं। भारत के गब्बर इस समय भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेंट से बाहर हैं। धवन ने आखिरी बार भारत के लिए टेस्ट मैच सितंबर 2018 में खेला था तो वहीं वनडे मैच दिसंबर 2022 में खेला था। इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में वह आखिरी बार जुलाई 2021 में खेले थे। सोशल मीडिया पर फैन्स धवन के टीम में न चुने जाने पर लगातार कमेंट कर रहे हैं।

एशियाई खेलों के लिये टीम चुनने से पहले बीसीसीआई (BCCI) ने पहले ही कहा था कि शे़ड्यूल ओवरलैप होने के कारण ऐसे खिलाड़ियों को चुना जाएगा जो विश्व कप की टीम का हिस्सा लगभग नहीं होंगे। ऐसे में धवन का एशियाई खेलों टीम में न चुनना इस बात की ओर इशारा है कि उनके नाम का विचार विश्व कप की टीम के लिए भी किया जा सकता है। हालांकि ऐसा होना न के बराबर है। क्योंकि टीम इंडिया के पास शुभमन गिल और जायसवाल जैसे ओपनर बल्लेबाज हैं जो रोहित के साथ ओपनिंग करने के लिए बिल्कुल तैयार बैठे हैं। विकल्प ओपनर के तौर पर जायसवाल को वनडे टीम में शामिल किया जा सकता है।

धवन का अबतक का करियर

धवन ने अबतक भारत के लिए 34 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 2315 रन बनाए हैं तो वहीं, वनडे में 167 मैच खेले हैं. वनडे में धवन के नाम 6793 रन दर्ज है. वहीं, टी-20 इंटरनेशनल में धवन ने अपने करियर में अबतक 68 मैच खेले हैं और कुल 1759 रन बना पाने में सफल रहे हैं। टेस्ट में धवन के नाम 7 शतक और 5 अर्धशतक शामिल है। वनडे में धवन ने 17 शतक और 39 अर्धशतक लगाए हैं। इसके अलावा टी-20 में धवन के नाम 11 अर्धशतक दर्ज है।

सोशल मीडिया पर फैन्स धवन के टीम में न चुने जाने पर लगातार कमेंट कर रहे हैं। फैन्स बीसीसीआई से खफा हैं. फैन्स का मानना है कि धवन अभी भी भारत के बेस्ट बल्लेबाज हैं और उनका कम से कम एशियाई खेलों के लिए चुनी गई भारतीय टीम में होना चाहिए था। बता दें कि एशियाई खेलों में क्रिकेट आखिरी बार 2014 में खेला गया था जब भारत ने हिस्सा नहीं लिया था।

About Post Author