KNEWS DESK- दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज में शामिल सचिन तेंदुलकर एक बार फिर मैदान में छाने आ रहे हैं| इस बार उन्हें क्रिकेट नहीं बल्कि वोटरों को जागरूक करते हुए देखा जाएगा| इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने पूर्व भारतीय दिग्गज को मतदाता जागरूकता और शिक्षा के लिए अपना नेशनल आइकॉन चुना है|
22 अगस्त यानि आज इलेक्शन कमीशन ने एक बयान जारी कर कहा, क्रिकेट के दिग्गज और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलकर चुनाव आयोग के मतदाता जागरूकता और शिक्षा के लिए ‘राष्ट्रीय आइकन’ के रूप में एक नई पारी शुरू करेंगे|
बयान के मुताबिक, आज आकाशवाणी के रंग भवन में मुख्य इलेक्शन कमिश्नर आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव कमिश्नर अनुप चंद्र पांडे और अरुण गोयल की मौजूदगी में 3 साल की अवधि के लिए एक MoU पर साइन किया जाएगा|
इस साझेदारी के मुताबिक, वोटरों को जागरूक करने के साथ-साथ आने वाले 2024 के लोकसभा चुनावों में अत्यधिक संख्या में वोटर शामिल हों| इलेक्शन कमीशन का लक्ष्य, नागरिकों, युवाओं, शहरी आबादी और चुनावी प्रक्रिया के बीच फर्क को कम करना है, जिससे शहरी और युवाओं की उदासीनता की चुनौतियों का हल निकला जाए|
गत वर्ष चुनाव आयोग ने अभिनेता पंकज त्रिपाठी को नेशनल आइकॉन के रूप में चुना था| 2019 के लोकसभा चुनावों के में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एम.एस.धोनी, अभिनेता आमिर खान और बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम जैसी महान हस्तियों को नेशनल आइकॉन के रूप में सेलेक्ट किया गया था|