न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला, जानें हर अपडेट

KNEWS DESK- न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच विश्व कप का 32वां मैच आज खेला जा रहा है। आपको बता दें कि ये मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। जिसमें न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीत लिया है और पहले गेंदबाजी करने का ऐलान भी कर दिया है। साथ ही दोनों ही टीमों ने प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाब किए हैं वो भी आपको बताते हैं-

 न्यूजीलैंड ने जीता टॉस

न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में एक-एक बदलाव हुआ है। कीवी टीम में लॉकी फर्ग्यूसन की जगह टिम साउथी आए हैं। वहीं अफ्रीकी टीम में रबाडा की वापसी हुई है।

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन-

क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज और कगिसो रबाडा।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन-

डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, टिम साउथी और ट्रेंट बोल्ट।

ट्रेंट बोल्ट ने फेंका पहला ओवर

न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला शुरू हो गया है। टेंबा बावुमा और क्विंटन डिकॉक ओपनिंग आए हैं। वहीं ट्रेंट बोल्ट ने पहला ओवर किया। एक ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर बिना किसी विकेट के दो रन है।

मैट हेनरी ने फेंका दूसरा ओवर

दूसरा ओवर मैट हेनरी ने किया। इस ओवर में भी सिर्फ दो सिंगल आए. दो ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर बिना किसी नुकसान के चार रन है।

 दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 6-0

तीसरे ओवर में भी सिर्फ दो रन आए। अब तक हर ओवर में दो-दो रन आए हैं। तीन ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर बिना किसी विकेट के 6 रन है। डिकॉक 11 गेंदों में चार और बावुमा सात गेंद में दो रन पर हैं।

ये भी पढ़ें- 

About Post Author