कंगना रनौत की फिल्म का हुआ बुरा हाल, तेजस के 50 प्रतिशत शो हुए कैंसिल

KNEWS DESK – बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत की फिल्म तेजस सिनेमाघरों पर 27 अक्टूबर को रिलीज हुई थी| फिल्म बॉक्स ऑफिस में कमाई करने में नाकामयाब रही| दर्शक फिल्म को देखने नहीं जा रहे हैं| तेजस के लिए अपना बजट पूरा करना भी मुश्किल हो रहा है| कंगना की तेजस देखने के लिए लोग नहीं जा रहे हैं जिसकी वजह से इसके शो कैंसिल करने का फैसला लिया है|

Why Kangana Ranaut's Tejas crashed, per experts: 'It's a bad film' | Bollywood - Hindustan Times

50 प्रतिशत शो कैंसिल 

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत की फिल्म तेजस बॉक्स ऑफिस में अपना कमाल दिखने में नाकामयाब रही| कंगना ने फिल्म का जोरो शोरो से प्रमोशन किया था| एक्ट्रेस की फिल्म को दर्शक नहीं मिल रहे हैं जिसकी वजह से तेजस के 50 प्रतिशत शो कैंसिल कर दिए गये हैं|

100 से कम लोग देखने आए फिल्म

बॉलीवुड हंगामा से मुंबई के गेयटी गैलेक्सी के मालिक मनोज देसाई ने कंगना की तेजस के शो कैंसिल करने के बारे में बात की| उन्होंने कहा- रविवार को मुश्किल से 100 व्यूअर आए थे| बाकी शोज में 100 से भी कम लोग फिल्म देखने के लिए आए थे| इसकी बाद भी हमने गेयटी में वीकडेज पर तेजस के शो जारी रखे हैं| ये फिल्म छोटे ऑडी में नहीं चलेगी|

Kangana Ranaut | Tejas: Kangana Ranaut's aerial action thriller crash-lands after take off - Telegraph India

दूसरे एक्जीबिटर ने एक बातचीत के दौरान बताया – संडे को हर शो में 10-12 शो थे. जिसकी वजह से सोमवार को 50 प्रतिशत शो को कैंसिल करने का फैसला लिया गया है| उन्होंने आगे कहा- वहीं विक्रांत मैसी की 12वीं फेल बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है|

पांचवी फ्लॉप फिल्म है तेजस 

तेजस कंगना रनौत की पांचवी फिल्म है जो लगातार फ्लॉप हुई है| इससे पहले धाकड़, थलाइवी, पंगा और जजमेंटल है क्या भी फ्लॉप हुई थीं| हाल ही में कंगना की चंद्रमुखी 2 रिलीज हुई थी. ये फिल्म 40 करोड़ का ही बिजनेस कर पाई| कंगना ने फिल्म में महिला पायलट तेजस गिल का किरदार निभाया है| इस फिल्म को सर्वेश मेवाड़ा ने डायरेक्ट किया है|

यह भी पढ़ें – सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 का पहला शो सुबह 7 बजे से होगा शुरू, जानें कब से शुरू होगी एडवांस बुकिंग

About Post Author