अमेरिका- अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट 19 मार्च को ह्यूस्टन में स्थित नासा स्पेस सेंटर में लॉन्च की जाएगी।
जुलाई में खेले जाने वाले छह टीमों के फ्रेंचाइजी आधारित टी20 टूर्नामेंट में न्यूयॉर्क, वाशिंगटन डीसी, डलास, सैन फ्रांसिस्को, लॉस एंजिल्स और सिएटल की एक-एक टीम शामिल होंगी। टूर्नामेंट का पहला सीजन 18 दिनों तक चलेगा|
मैच डलास और मॉरिसविले के एमएलसी ग्राउंड पर खेला जाएगा।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार “मेजर लीग क्रिकेट (MLC) के पहले सीजन में हर टीम पांच लीग मैच खेलेगी।
हर एक टीम पर्स मे लगभग 750,000 (6 करोड़ रुपये से ज्यादा) अमेरिकी डॉलर होंगे । यह साउथ अफ्रीका की लीग SA T20 और यूएई की ILT20 के प्रति मैच औसत वेतन के लगभग बराबर है।
टूर्नामेंट का आयोजन ऐसे समय पर होगा जब इंटेरनेशन क्रिकेट काउंसिल (ICC) के एफटीपी में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के लिए कोई लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट का कोई मैच नहीं है। ऐसे में दुनिया के काफी क्रिकेट सितारे इस लीग में खेलते दिख सकते हैं।