मोहम्मद शमी ने हासिल किया अर्जुन अवार्ड, राष्ट्रपति मुर्मू ने ऐसे किया सम्मानित, सोशल मीडिया पर शमी ने लिखा ये…

KNEWS DESK- भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इसके साथ ही शमी अवॉर्ड हासिल करने वाले 58वें क्रिकेटर बन गए हैं। आज यानी 9 जनवरी को उन्हें खेल के इस बड़े पुरस्कार से नवाजा गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें इस अवॉर्ड से सम्मानित किया।

साल 2023 मोहम्मद शमी के लिए रहा लाजवाब

33 साल के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए साल 2023 लाजवाब रहा। साल के आखिरी में आयोजित वनडे वर्ल्ड कप में तो उन्होंने धूम ही मचा दी। टूर्नामेंट के शुरुआती 4 मैच नहीं खेलने के बावजूद शमी ने 24 विकेट चटकाए थे। वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। वर्ल्ड कप के इसी प्रदर्शन का पुरस्कार उन्हें अर्जुन अवॉर्ड के रूप में मिला है। तालियों की गड़गड़ाहट के बीच शमी ने यह अवॉर्ड प्राप्त किया।

इन खिलाड़ियों को मिला चुका है अर्जुन अवार्ड

पारुल चौधरी (एथलेटिक्स), मोहम्मद हुसामुद्दीन (बॉक्सर), आर वैशाली (शतरंज), ओजस प्रवीण देवताले (तीरंदाजी), अदिति गोपीचंद स्वामी (तीरंदाजी), श्रीशंकर (एथलेटिक्स), कृष्ण बहादुर पाठक (हॉकी), सुशीला चानु (हॉकी), पवन कुमार (कबड्डी), रितु नेगी (कबड्डी), नसरीन (खो-खो), सुनील कुमार (रेसलिंग), अंतिम (रेसलिंग), रोशीबिना देवी (वुशु), शीतल देवी (पैरा आर्चरी), अजय कुमार (ब्लाइंड क्रिकेट), प्राची यादव (पैरा कैनोइंग), अनुश अग्रवाल (घुड़सवारी), दिव्यकृति सिंह (घुड़सवारी ड्रेसेज), दीक्षा डागर (गोल्फ), पिंकी (लॉन बॉल्स), ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर (शूटिंग), ईशा सिंह (शूटिंग), हरिंदर पाल सिंह (स्क्वैश), अयहिका मुखर्जी (टेबल टेनिस)।

ये भी पढ़ें-   सुष्मिता सेन की ‘आर्या 3 अंतिम वॉर’ का शानदार टीजर हुआ रिलीज, जानें कब और कहां रिलीज हो रही है वेब सीरीज

About Post Author