sports desk, आईपीएल 2023 के दूसरे मैच में आज पंजाब किंग्स का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ मोहाली के साथ आईएस बिंद्रा स्टेडियम में शाम 7.30 बजे खेल जाएगा| शिखर धवन की कप्तानी में अपने घर पर पंजाब की टीम केकेआर को हराने के इरादे के साथ मैदान पर उतरेगा| हालांकि पिछले साल जब दोनों टीमों सामने थी तब बाज़ी केकेआर में मारी थी| इस बार पंजाब की कप्तानी धवन करने वाले हैं तो वहीं दूसरी तरफ चोटिल अय्यर की जगह नितीश राणा केकेआर की कप्तानी करते दिखेंगे|
अब तक आईपीएल में दोनों टीमों के बीच 30 मैच हुए हैं जिसमें केकेआर को 20 तो वहीं पंजाब को 10 मैचों में जीत मिली है|
शिखर धवन और अर्शदीप सिंह पर होगी नज़र
शिखर धवन के परफॉर्मेंस पर सबकी नजर रहेगी| पिछले आईपीएल में धवन शानदार फॉर्म में रहे थे| कप्तान के रूप में भी धवन को अपनी रणनीतियों के साथ खेलना होगा इसके अलावा गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह पंजाब किंग्स के लिए तुरुप के इक्के साबित हो सकते हैं|
सुनील नारायण, आंद्रे रसेल पर होगी नज़र
केकेआर को इस सीजन अपना कमाल दिखाना है तो रसेल को धमाका करना होगा| रसेल यदि इस सीजन फॉर्म में रहे तो फिर केकेआर को रोक पाना विरोधी टीमों के लिए मुश्किल हो सकता है| वहीं, नरेन की फिरकी का जादू चला तो फिर केकेआर के लिए आगे की राह आसान हो जाएगी|
अगर दोनों टीमों की तुलना करें तो पंजाब किंग्स की टीम इस बार ज्यादा मजबूत नजर आ रही है| केकेआर की टीम के पास गेंदबाजों की कमी साफ झलक रही है| केकेआर के पास नरेन के अलावा कोई ऐसा बड़ा गेंदबाज नहीं हैं जिसने इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाका किया हो| वहीं, पंजाब के पास सैम कुरेन, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, राहुल चाहर जैसे गेंदबाज हैं जो केकेआर के बल्लेबाजों को फंसा सकते हैं| ऐसे में उम्मीद है कि “पंजाब की टीम इस मैच को जीत सकती है|”