IPL 2025: LSG की जीत के बाद ऋषभ पंत और दिग्वेश राठी पर जुर्माना, अलग-अलग कारणों से कटी जेब

KNEWS DESK-  लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 12 रन के अंतर से हराकर शानदार जीत दर्ज की, लेकिन इस जीत के साथ ही टीम के दो खिलाड़ियों पर तगड़े जुर्माने की छाया भी पड़ी। कप्तान ऋषभ पंत और दिग्वेश राठी को आईपीएल 2025 के इस मुकाबले के बाद आचार संहिता के उल्लंघन के चलते जुर्माना लगाया गया है।

लखनऊ सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच शुक्रवार को इकाना क्रिकेट स्टेडियम में रोमांचक मुकाबला हुआ। LSG ने जीत के साथ अपने आईपीएल अभियान में छठी जीत हासिल की। हालांकि, इस जीत के पीछे कुछ विवाद भी छुपे थे, क्योंकि LSG की टीम ने निर्धारित समय से एक ओवर कम फेंका था।

इस कारण से 20वें ओवर में LSG का एक अतिरिक्त फील्डर 30 गज सर्कल के भीतर रहा, जो आईपीएल के नियमों का उल्लंघन है। इसके लिए कप्तान ऋषभ पंत पर तगड़ा जुर्माना लगाया गया है।

ऋषभ पंत पर LSG की धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। यह आईपीएल की आचार संहिता के तहत उनका पहला उल्लंघन है। अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, यदि कोई टीम निर्धारित समय में ओवर पूरा नहीं कर पाती है, तो कप्तान को जिम्मेदार ठहराया जाता है।

दिग्वेश राठी पर भी जुर्माना लगाया गया है, क्योंकि उन्होंने आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 का उल्लंघन किया है। उन्हें इस सीजन में दूसरा डिमेरिट पॉइंट दिया गया है। इससे पहले 1 अप्रैल 2025 को पंजाब किंग्स के खिलाफ LSG के मैच में भी राठी को डिमेरिट पॉइंट मिला था। अब उनके कुल डिमेरिट पॉइंट्स दो हो गए हैं।

हालांकि LSG ने मैच जीतकर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया, लेकिन इन जुर्मानों ने टीम के उत्साह पर असर डाल दिया है। ऋषभ पंत और दिग्वेश राठी को अब अपने आचरण में सुधार करने की जरूरत है ताकि आगे कोई और उल्लंघन न हो।

जैसे-जैसे आईपीएल 2025 का रोमांच बढ़ता जा रहा है, टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा और खिलाड़ियों पर जुर्माने के मामले भी चर्चा में बने रहेंगे। इससे यह सवाल उठता है कि क्या टीमों को जीत के साथ-साथ नियमों के पालन पर भी ध्यान देना चाहिए?

ये भी पढे़ं-   उत्तरप्रदेश में कितनी है वक्फ की संपत्ति? ज्यादातर का नहीं है कोई आधिकारिक रिकॉर्ड

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.