IPL 2025: 14 साल का वैभव सूर्यवंशी डेब्यू के करीब, जोफ्रा आर्चर की गेंदों को नहीं बख्शा, देखें वीडियो

KNEWS DESK- राजस्थान रॉयल्स की टीम जब 2025 सीजन में लगातार हार झेल रही है, तब एक नाम है जो उम्मीद की नई किरण बनकर उभर रहा है — वैभव सूर्यवंशी। महज 14 साल की उम्र में इस युवा खिलाड़ी ने अपनी दमदार बल्लेबाज़ी से हर किसी को चौंका दिया है। अब जब टीम लगातार हारों से जूझ रही है और बैटिंग लाइनअप पर सवाल उठ रहे हैं, तो फैंस और क्रिकेट जानकार दोनों ही वैभव के संभावित डेब्यू को लेकर उत्साहित हैं।

जब वैभव 13 साल के थे, तभी राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.10 करोड़ रुपये में खरीदकर इतिहास रच दिया था। उस वक्त यह फैसला साहसी जरूर लगा, लेकिन अब लगता है कि टीम ने सही भविष्य निवेश किया था। वैभव ने हाल ही में अपना 14वां जन्मदिन मनाया है और अब वह IPL डेब्यू के बेहद करीब नजर आ रहे हैं।

राजस्थान रॉयल्स ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वैभव ने जोफ्रा आर्चर जैसे विश्व स्तरीय तेज गेंदबाज़ के खिलाफ बल्लेबाज़ी की। वीडियो में वैभव ने 8 में से 6 गेंदों को शानदार तरीके से बाउंड्री के पार भेजा। आर्चर केवल दो गेंदों पर ही वैभव को बीट कर पाए। 6 गेंदों पर कुल 27 रन — जिसमें छक्कों की भी भरमार रही। ये प्रदर्शन सिर्फ सोशल मीडिया का हाइप नहीं, बल्कि इस युवा खिलाड़ी की असली ताकत का सबूत है।

यह पहली बार नहीं है जब वैभव सूर्यवंशी ने नेट्स पर अपना टैलेंट दिखाया हो। इससे पहले की एक प्रैक्टिस सेशन में उन्होंने एक ओवर में 27 रन ठोककर सभी को चौंका दिया था, जिसमें 3 छक्के शामिल थे। राजस्थान रॉयल्स के कोचिंग स्टाफ और खिलाड़ियों की नज़रों में वैभव अब एक सीरियस कंटेंडर बन चुके हैं।

राजस्थान रॉयल्स की स्थिति फिलहाल खराब है। टीम अब तक खेले गए 6 में से सिर्फ 2 मैच जीत पाई है, जबकि 4 में हार का सामना करना पड़ा है। IPL की अंक तालिका में रॉयल्स 8वें स्थान पर फिसल गई है, और इस प्रदर्शन के चलते टीम के बैटिंग ऑर्डर पर सवाल उठने लगे हैं।

ऐसे में, टीम मैनेजमेंट अगर कुछ बड़ा और नया करने का सोच रही है, तो वैभव सूर्यवंशी को डेब्यू कराना एक बड़ा कदम हो सकता है। एक ताजा, निडर बल्लेबाज़ जो नेट्स में आर्चर जैसे गेंदबाज को भी खेल चुका है — फैंस को ऐसे ही किसी चमत्कार की जरूरत है।

क्रिकेट की दुनिया में कुछ खिलाड़ी ऐसे आते हैं जो कम उम्र में ही सुर्खियां बटोर लेते हैं — सचिन तेंदुलकर, पृथ्वी शॉ, सरफराज खान… और अब शायद वैभव सूर्यवंशी उस लिस्ट में अगला नाम बन सकते हैं। अगर राजस्थान रॉयल्स उन्हें मौका देती है, तो यह IPL 2025 का सबसे बड़ा और ऐतिहासिक डेब्यू बन सकता है।

ये भी पढ़ें-  तहव्वुर राणा को भारत में मिल सकती है मौत की सजा, प्रत्यर्पण में नहीं रखी गई कोई शर्त

About Post Author