आईपीएल 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 60 रनों से हराया, RCB का स्कोर सात विकेट पर 241 रन

KNEWS DESK-  आईपीएल 2024 के 58वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 60 रन से हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी की ओर से विराट कोहली ने 47 गेंद पर 92 रन की शानदार पारी खेली। रजत पाटीदार ने भी 23 बॉल पर 55 रन बनाए। आरसीबी का स्कोर सात विकेट पर 241 रन तक पहुंच गया।

बारिश से खेल रुकने से पहले कोहली और पाटीदार ने धुआंधार बैटिंग करते हुए स्टेडियम में हर ओर छक्के लगाए। जवाब में पंजाब किंग्स ने भी दक्षिण अफ्रीका के रिले रोसौव की आतिशी पारी की बदौलत शानदार शुरुआत की। उन्होंने 27 बॉल पर 61 रन बनाए।

रोसौव के अलावा शशांक सिंह ने 19 बॉल पर 37 रन और जॉनी बेयरस्टोव ने 16 बॉल पर 27 बनाए। इनके अलावा पीबीएसके का और कोई बैट्समैन नहीं चल पाया और पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। इसके साथ ही प्ले-ऑफ में जगह बनाने की उसकी उम्मीदें भी खत्म हो गईं।

इस जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए प्ले-ऑफ में जगह बनाने की उम्मीद कायम है। आरसीबी के अब तक 12 मैच में 10 अंक हैं। क्वालीफिकेशन की उम्मीद जिंदा रखने के लिए उसे अपने बचे हुए सारे मैच जीतने होंगे।

ये भी पढ़ें- सीएम केजरीवाल को मिलेगी राहत? आज अंतरिम जमानत पर फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट

About Post Author