KNEWS DESK- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने आईपीएल 2024 से पहले बीते बुधवार को अपनी पारंपरिक हरी जर्सी लॉन्च की। आपको बता दें कि आरसीबी एनर्जी सेविंग के लिए हरी जर्सी पहनने वाली आईपीएल की इकलौती टीम है। साल 2011 से आरसीबी हरियाली और सस्टेनेबल एनर्जी के बारे में जागरुकता पैदा करने के लिए हरे रंग की जर्सी पहनकर हर आईपीएल सीजन में कम से कम एक मैच खेल रही है।
♦RCB ने एनर्जी अवेयरनेस के लिए ग्रीन जर्सी की लॉन्च#RCB #Cricket #IPL2024 #greenjersey#energyawareness pic.twitter.com/sYzY6QbgJK
— Knews (@Knewsindia) March 21, 2024
किट लॉन्चिंग ईवेंट में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, रजत पाटीदार और ग्लेन मैक्सवेल शामिल हुए। खिलाड़ियों ने फोटो शूट के दौरान बैक साइड से भी जर्सी का लुक दिखाया। अभी तक एक बार भी आईपीएल नहीं जीत पाई आरसीबी में ग्रीन जर्सी में जबरदस्त एनर्जी में दिखाई दी।
हाल ही में आरसीबी ने वीमेन प्रीमियर लीग का खिताब जीता है। 2024 के आईपीएल में आरसीबी की मेन्स टीम से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। 22 मार्च को एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आरसीबी इस लीग में अपने मिशन की शुरुआत करेगी।
ये भी पढ़ें- तमिलनाडु: ‘इलेक्शन किंग’ पद्मराजन 239वीं बार लड़ रहे हैं चुनाव, राहुल गांधी के खिलाफ भी ठोक चुके हैं ताल