KNEWS DESK- आईपीएल 2024 के 53वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को 28 रन से हरा दिया है। पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए सीएसके ने नौ विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 167 रन बनाए।
चेन्नई की तरफ से ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए, जिसमें दो छक्के और तीन चौके शामिल थे। वहीं डेरिल मिशेल ने 30 और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 32 रन की पारी खेली। चेन्नई के लिए रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट लिए। इसके अलावा तुषार देशपांडे ने दो विकेट लिए।
168 रन के लक्ष्य का पीछे करने उतरी पंजाब किंग्स की पूरी टीम नौ विकेट पर 139 रन ही बना सकी। इस हार के साथ पंजाब की अब नॉकआउट में पहुंचने की संभवना कम हो गई है।
दोनों टीमों की प्लेइंग- 11
चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग 11-
अजिंक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, मोईन अली, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी, मिचेल सैंटनर, शार्दुल ठाकुर, रिचर्ड ग्लीशन, तुषार देशपांडे।
पंजाब किंग्स प्लेइंग 11-
जॉनी बेयरस्टो, रिले रोसौव, शशांक सिंह, सैम करन, जितेश शर्मा, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बर्रार, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह।
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी आज आंध्र प्रदेश में एनडीए की दो चुनावी सभाओं को करेंगे संबोधित, नायडू और पवन कल्याण भी होंगे साथ