भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज का पहला मैच तीसरे ही दिन जीत लिया है। टीम ने मुकाबले को एक पारी और 132 रनों से अपने नाम किया। पहली पारी में 177 रन बनाने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 91 रनों पर ऑलआउट हो गई। यह टेस्ट में उसका भारत के खिलाफ दूसरा सबसे छोटा स्कोर है। टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 400 रन बनाए थे। इस जीत के साथ ही भारत ने 4 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 1-0 की बढ़त बना ली है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दूसरी पारी में भारतीय स्पिनर के सामने पूरी तरह हथियार डाल दिये। दूसरे ही ओवर में रविचंद्रन अश्विन ने सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (5) को पवेलियन भेज दिया। दूसरे विकेट के लिए लाबुशेन और वॉर्नर ने 19 रन जोड़े। 17 रन बनाकर लाबुशेन एक बार फिर रविंद्र जडेजा का शिकार बने। इसके बाद तो अश्विन ने विकेट की झड़ी लगा दी। उन्होंने डेविड वॉर्नर (10) को एलबीडब्ल्यू किया।
फिर मैट रेनशॉ (2), पीटर हैंड्सकॉम्ब (6) और एलेक्स कैरी (10) भी अश्विन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। इसके साथ ही उन्होंने 31वीं बार टेस्ट मैच की पारी में 5 विकेट झटके।
नागपुर टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है| भारतीय टीम तीसरे दिन लंच ब्रेक से पहले पहली पारी में 400 रन बनाकर आउट हो गई| भारत को पहली पारी में 223 रन की बढ़त मिली है| अक्षर पटेल 84 रन बनाकर आउट हुए वहीं रवींद्र जडेजा ने 70 रन की पारी खेली|
कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे दिन रिकॉर्ड शतकीय पारी खेली| दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही| उस्मान ख्वाजा 4, डेविड वॉर्नर 10 और मार्नस लैबुशेन 17 रन बनाकर आउट हुए. स्कोर 9 विकेट पर 88 रन है|
भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमें नागपुर के विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में आमने सामने हैं| 4 मैचों की सीरीज का आज तीसरा दिन है|
भारत ने इस टेस्ट मैच में काफी हद तक अपनी स्थिति मजबूत कर ली है| रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल तीसरे दिन शतक से चूक गए| भारत ने पहली पारी में 400 रन बनाए. टीम इंडिया को पहली पारी में 223 रन की बढ़त मिली है| ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी ने सबसे ज्यादा 7 विकेट लिए|