KNEWS DESK, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में चल रहे बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में रोमांचक संघर्ष देखने को मिल रहा है। मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज में 2-1 की बढ़त बना रखी है, लेकिन इस मैच में भारत ने शानदार वापसी की है। वर्तमान समय में भारतीय टीम को 63 रन की बढ़त हासिल है और मुकाबला बेहद करीबी हो गया है।
भारत ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया, लेकिन उनकी पहली पारी अपेक्षाकृत कमजोर रही। भारतीय टीम 185 रन पर ऑलआउट हो गई। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा को इस मैच में नहीं खेल रहे है और उनकी जगह कप्तानी का जिम्मा जसप्रीत बुमराह के हाथों में सौंपा गया। बुमराह की कप्तानी में भारतीय टीम ने कुछ अहम रणनीतियाँ अपनाई, लेकिन बल्लेबाजी विभाग में टीम को निराशाजनक प्रदर्शन का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी में स्कॉट बोलैंड ने अहम भूमिका निभाई। बोलैंड ने केवल 31 रन देकर 4 विकेट चटकाए और भारतीय बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल दिया। भारत की ओर से कुछ प्रमुख बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन वे बड़ी साझेदारियां बनाने में नाकाम रहे।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी की शुरुआत की, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने उनकी बल्लेबाजी भी खास नहीं चली। ब्यू वेबस्टर के अर्धशतक (53 रन) की बदौलत कंगारू टीम ने 181 रन बनाए, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रसिद्ध कृष्णा ने 42 रन देकर 3 विकेट चटकाए और ऑस्ट्रेलिया की पारी को सस्ते में समेट दिया। भारत के गेंदबाजों ने सिडनी की गेंदबाजी ट्रैक का फायदा उठाते हुए कंगारू टीम को बुरी तरह दबाव में डाला। प्रसिद्ध कृष्णा और बाकी गेंदबाजों के सटीक नियंत्रण ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को संघर्ष करने पर मजबूर किया।
फिलहाल इस समय भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी खेल रही है और कुछ महत्वपूर्ण विकेट खो चुकी है। जिसमें यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल और विराट कोहली शामिल हैं। वहीं ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा क्रीज पर मौजूद हैं। भारत का स्कोर 107/4 है।