‘जितना ज्यादा रिस्क, उतना बड़ा इनाम’ – गंभीर
पांचवें टी20 मैच के बाद गंभीर ने कहा कि भारतीय टीम का टी20 दृष्टिकोण स्पष्ट है – “हाई रिस्क, हाई रिवॉर्ड”। उन्होंने कहा,
“हम इसी तरह का टी20 क्रिकेट खेलना चाहते हैं। हम हारने के डर से क्रिकेट नहीं खेलेंगे, बल्कि आक्रामक और निडर होकर मैदान पर उतरेंगे।”
गंभीर ने इस विचारधारा की सफलता पर जोर देते हुए कहा कि पिछले छह महीनों में टीम के खिलाड़ियों ने इसे दिन-रात अपनाया है, जिससे शानदार परिणाम सामने आए हैं।
टीम इंडिया की अद्भुत वापसी
पुणे में खेले गए चौथे टी20 में भारत को मुश्किल परिस्थितियों का सामना करना पड़ा था, जब इंग्लैंड के साकिब महमूद ने पारी के दूसरे ओवर में तीन विकेट मेडन डालकर टीम इंडिया को संकट में डाल दिया था। लेकिन टीम ने जबरदस्त वापसी की और मुकाबला जीतकर सीरीज पर कब्जा किया।
गंभीर ने इस जीत को खिलाड़ियों की निस्वार्थ और निडर सोच का नतीजा बताया और कहा कि यह भारतीय टीम की नई पहचान बन चुकी है। उन्होंने कहा,
“यह टीम हालात चाहे जैसे भी हों, आक्रामक क्रिकेट खेलना जारी रखेगी और यह शैली भविष्य में भी बनी रहेगी।”
टी20 सीरीज में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा। टीम ने हर विभाग में इंग्लैंड को पछाड़ा और कई युवा खिलाड़ियों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में संतुलित प्रदर्शन दिखाते हुए भारत ने इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया।
गंभीर की कोचिंग में भारतीय टी20 टीम नई ऊंचाइयों को छू रही है। अब क्रिकेट फैंस की निगाहें आगामी मुकाबलों पर होंगी, जहां टीम इंडिया इसी आक्रामक अंदाज में प्रदर्शन जारी रखने के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें- भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2025: मध्य प्रदेश को मिलेगा IT सेक्टर में बड़ा निवेश