न्यूजीलैंड को आखिरी टी20 मैच में हरा इंडिया ने हासिल की ऐतिहासिक जीत

अहमदाबाद- टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 3 मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मैच में 168 रन से हराकर 2-1 से सीरीज अपने नाम किया। बता दें कि यह टी20 इंटरनेशनल में रन के हिसाब से दूसरी सबसे बड़ी जीत है। और भारत की टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत है।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था और 4 विकेट पर 234 रन बनाए।। इस मैच मे शुभमन गिल ने अपना पहला टी20 इंटरनेशनल शतक जड़ा जहां उन्होंने नाबाद 126 रनों की पारी खेली इसी के साथ साथ  राहुल त्रिपाठी ने विस्फोटक 22 गेंदों पर 44 रन बनाए और हार्दिक पांड्या ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी कर न्यूजीलैंड को 235 रन का लक्ष्य दिया| जिसके के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 12.1 ओवर में महज 66 रनों पर सिमट गई। हार्दिक पांड्या ने भी अपने टी20 करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर 14 रन दे 4 विकेट लिए। वहीं अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और शिवम मावी को भी 2-2 विकेट मिले। आज के मैच मे उमरान मलिक को युजवेंद्र चहल की जगह मौका मिला था।

About Post Author