स्पिन की फ़िरकी के आगे कंगारू पहली पारी में हुए 177 पर ढेर

नागपुर टेस्‍ट में भारतीय स्पिनर्स का जादू चला। रवींद्र जडेजा ने अपने कमबैक मैच में 5 विकेट हॉल पूरा किया। वहीं, रविचंद्रन अश्विन को भी तीन विकेट मिले। जिसके दम पर पूरी ऑस्‍ट्रेलियाई टीम 177 रन आल आउट  पर  हो गई।

इससे पहले अनुभवी पेसर मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर को बोल्ड कर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 400 विकेट पूरे किए|  यह उपलब्धि हासिल करने वाले वाले वह भारत के पांचवें पेसर बने|

 

अश्विन के टेस्ट में 450 विकेट पूरे कर लिए हैं| नागपुर के विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच में कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया|

इस टेस्ट मैच में कुल 3 खिलाड़ी अपना डेब्यू कर रहे हैं. भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर केएस भरत टेस्ट में पदार्पण कर रहे हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से युवा ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी पहली बार बैगी ग्रीन में दिखाई दे रहे हैं

About Post Author