KNEWS DESK – पहलगाम के बैसरन वैली में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। आम जनता से लेकर सेलिब्रिटीज तक, हर कोई इस घटना की कड़ी निंदा कर रहा है। अब इस हमले पर बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है और अपने विचार साझा किए हैं।
रितेश देशमुख ने जताया गहरा दुख
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रितेश देशमुख ने इस आतंकी घटना को बेहद दुखद बताते हुए कहा, “यह हमला हमारे देश की शांति को चोट पहुँचाने की कोशिश है। पहलगाम एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है, जहां लोग सुकून और खुशियों की तलाश में जाते हैं। इस तरह की हिंसक घटनाएं पूरे देश के लिए गहरे आघात जैसी होती हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि आतंकवाद समाज को तोड़ने का प्रयास करता है, लेकिन भारत एकजुट रहकर इससे और भी मजबूत बनकर उभरेगा।
सरकार और प्रधानमंत्री पर जताया भरोसा
रितेश ने आगे कहा, “मुझे सरकार और हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा भरोसा है। इस मामले में सरकार सख्त कदम उठा रही है। कोई भी पड़ोसी मुल्क भारत पर हुक्म नहीं चला सकता। हमें एकजुट होकर दुनिया को दिखाना है कि कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और रहेगा।”
बॉलीवुड में गूंजा एक सुर
रितेश देशमुख से पहले अभिनेता सुनील शेट्टी ने भी इसी मुद्दे पर जोरदार बयान दिया था। सुनील ने कहा था, “कश्मीर हमारा था, है और हमेशा रहेगा।” बॉलीवुड के कई अन्य सितारे भी इस दर्दनाक घटना की निंदा कर चुके हैं और शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट कर चुके हैं।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम इलाके में हुए आतंकी हमले में 28 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई थी। इस घटना के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए कई बड़े फैसले लिए हैं, जिनसे पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। हालांकि भारत अपनी नीति पर अडिग है और आतंकवाद के खिलाफ पूरी मजबूती से खड़ा है।