पूर्व क्रिक्रेटर सौरव गांगुली की बढ़ाई गई सुरक्षा.. जानिए क्यों?

पश्चिम बंगाल। पूर्व क्रिक्रेटर सौरव गांगुली व BCCCI के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली की सुरक्षा बढ़ाई गई। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार बता दें कि सौरव गांगुली की ‘Y’ श्रेणी की सुरक्षा बढ़ाकर ‘Z’ श्रेणी कर दी गई है।

दरअसल आपको बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान व BCCCI के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि सौरव गांगुली के गृह राज्य पश्चिम बंगाल की सरकार ने सुरक्षा बढ़ा दी है। पश्चिम बंगाल के एक सीनियर अधिकारी ने बताया है कि पहले सौरव गांगुली को ‘Y’ श्रेणी की सुरक्षा थी जिसकी अवधि समाप्त हो गई है। जिसके बाद उनकी सुरक्षा को रिनुअल किया गया है।

प्रोटोकाॅल के अनुसार बढ़ाई गई सुरक्षा

जानकारी के लिए बता दें कि सौरव गांगुली का गृहराज्य पश्चिम बंगाल है। ममता बनर्जी वहां की सीएम हैं। ममता बनर्जी ने BCCCI के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली की एक दिन पहले सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है। राज्य के एक सीनियर अधिकारी ने बताया है कि BCCCI के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली को दी गई सुरक्षा समाप्त हो गई थी, जिसके चलते प्रोटोकाॅल के नियमानुसार सौरव गांगुली की सुरक्षा की समीक्षा करते हुए ‘Z’ श्रेणी करने का फैसला किया गया है।

‘Z’ श्रेणी की सुरक्षा के मुताबिक 8-10 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

बता दें कि अधिकारी के द्वारा बताया गया कि नई सुरक्षा व्यवस्था के अनुसार अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान व BCCCI के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली के साथ 8-10 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। जानकारी के अनुसार  ‘Y’ श्रेणी की सुरक्षा में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गांगुली के बेहाला स्थित आवास की सुरक्षा में विशेष विभाग के 3 पुलिसकर्मी व 2 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे। लेकिन अब ‘Z’ श्रेणी  के तहत 8 से 10 पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात रहेंगे।

About Post Author