SPORTS DESK, आईपीएल के इस सीजन में एक बार फिर से कुछ ऐसा हुआ जिसके चलते दिल्ली कैपिटल्स ने अपने क्रिकेटर्स के लिए ‘आचार संहिता’ लागू कर दी है| बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम के एक खिलाडी के ऊपर एक महिला ने दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है जिसके चलते टीम प्रबंधन ने ये कदम उठाया है|
बता दें कि इस “आचार संहिता के अनुसार, फ्रैंचाइज़ी की सार्वजनिक छवि साफ सुधरी रखने के लिए खिलाड़ी अब रात 10 बजे के बाद अपने परिचितों को अपने कमरे में नहीं ला सकते हैं।”
साथ ही यदि खिलाड़ी अपने मेहमानों की खातिरदारी करना चाहते हैं तो यह टीम होटल के रेस्तरां या कॉफी शॉप में होनी चाहिए। यदि कोई खिलाड़ी किसी से मिलने के लिए होटल छोड़ना चाहता है तो तो उसको इसके लिए फ्रेंचाइजी के पदाधिकारियों को सूचित करना होगा। और अगर कोई खिलाड़ी किसी को अपने कमरे में ले जाना चाहता है, तो उसे पहले से ही आईपीएल टीम के इंटिग्रिटी ऑफिसर को सूचित करना होगा और टीम प्रबंधन को एक फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा।
किसी विशेष घटना का उल्लेख न करते हुए, आचार संहिता कहती है कि “दिल्ली कैपिटल्स टीम के हर सदस्य , खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ और मैनेजमेंट के लिए टीम के दृष्टिकोण और उद्देश्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए।”