दिल्ली कैपिटल्स ने खिलाडियों पर लागू की ‘आचार संहिता’, कहा “कोई खिलाड़ी किसी को अपने कमरे में ले जाना चाहता है तो…..”

SPORTS DESK, आईपीएल के इस सीजन में एक बार फिर से कुछ ऐसा हुआ जिसके चलते दिल्ली कैपिटल्स ने अपने क्रिकेटर्स के लिए ‘आचार संहिता’ लागू कर दी है| बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम के एक खिलाडी के ऊपर एक महिला ने दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है जिसके चलते टीम प्रबंधन ने ये कदम उठाया है|

बता दें कि इस “आचार संहिता के अनुसार, फ्रैंचाइज़ी की सार्वजनिक छवि साफ सुधरी रखने के लिए खिलाड़ी अब रात 10 बजे के बाद अपने परिचितों को अपने कमरे में नहीं ला सकते हैं।”

Delhi Capitals : History, Achievements, Players, and Management - Delhi  Capital

साथ ही यदि खिलाड़ी अपने मेहमानों की खातिरदारी करना चाहते हैं तो यह टीम होटल के रेस्तरां या कॉफी शॉप में होनी चाहिए। यदि कोई खिलाड़ी किसी से मिलने के लिए होटल छोड़ना चाहता है तो तो उसको इसके लिए फ्रेंचाइजी के पदाधिकारियों को सूचित करना होगा। और अगर कोई खिलाड़ी किसी को अपने कमरे में ले जाना चाहता है, तो उसे पहले से ही आईपीएल टीम के इंटिग्रिटी ऑफिसर को सूचित करना होगा और टीम प्रबंधन को एक फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा।

IPL 2022: Big blow of Delhi Capitals; this star player could be ruled out  of the season prithvi shaw health update fever | Cricket News – India TV

किसी विशेष घटना का उल्लेख न करते हुए, आचार संहिता कहती है कि “दिल्ली  कैपिटल्स टीम के हर सदस्य , खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ और मैनेजमेंट के लिए टीम के दृष्टिकोण और उद्देश्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए।”

About Post Author