KNEWS DESK, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लीग स्टेज में पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा और टीम पहले ही बाहर हो चुकी है। इस दौरान, पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और पूरी टीम की आलोचना हो रही है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस का निशाना पाकिस्तानी टीम बनी हुई है, लेकिन इस समय पाकिस्तान के पूर्व कप्तान आसिफ इकबाल इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन से ज्यादा परेशान हैं।
आसिफ इकबाल का बयान: इंग्लैंड के प्रदर्शन पर क्यों नहीं हो रही चर्चा?
पाकिस्तानी टीम के साथ-साथ इंग्लैंड की टीम भी चैंपियंस ट्रॉफी से लीग स्टेज में ही बाहर हो गई है। इंग्लैंड की शर्मनाक हार के बाद कप्तान जोस बटलर ने कप्तानी छोड़ दी। इस पर आसिफ इकबाल ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए सवाल उठाया, “इंग्लैंड टीम के खराब प्रदर्शन पर क्यों नहीं चर्चा हो रही है?”
आसिफ इकबाल का मानना है कि पाकिस्तान टीम सही दिशा में है
आसिफ इकबाल ने पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन को लेकर कहा कि फिलहाल टीम में कुछ भी गलत नहीं है। उनके अनुसार, अन्य टीमें पाकिस्तान से बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं, जिसके कारण पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, इंग्लैंड टीम की खराब स्थिति पर उन्होंने कहा कि इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करके भी हार रही है और लक्ष्य का पीछा करते हुए भी सफल नहीं हो पा रही है।
भारत के खिलाफ मिली हार पर भी बोले आसिफ इकबाल
पाकिस्तान टीम के लिए 58 टेस्ट और 10 वनडे मैच खेलने वाले आसिफ इकबाल ने भारत के खिलाफ पाकिस्तान की हार पर भी अपनी राय व्यक्त की। आसिफ ने कहा, “हम गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग तीनों ही पहलुओं में भारत से पीछे रह गए। टॉस जीतने के अलावा पाकिस्तान के लिए कुछ भी अच्छा नहीं हुआ।” उन्होंने भारत के खिलाड़ियों शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की भी तारीफ की।
आसिफ इकबाल का करियर
आसिफ इकबाल, जो कि अब 82 साल के हैं, 1964 से 1980 तक पाकिस्तान के लिए खेल चुके हैं और उन्होंने 58 टेस्ट और 10 वनडे मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया।