KNEWS DESK- 42 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 4 विकेट पर 224 रन हो गया है। शाहिदी 80 और नबी 12 पर खेल रहे हैं। दोनों के बीच 40 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
अफगानिस्तान का स्कोर 200 पार
38 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 4 विकेट पर 203 रन हो गया है। शाहिदी 64 और नबी सात पर खेल रहे हैं। दोनों के बीच अभी 16 रनों की साझेदारी हुई है।
IND vs AFG CWC Match:
45 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर-235/7#INDvsAFG #icccricketworldcup2023 pic.twitter.com/EzeaMdB6GI
— Knews (@Knewsindia) October 11, 2023
164 पर अफगानिस्तान का चौथा विकेट गिरा
35वें ओवर में 164 के स्कोर पर अफगानिस्तान ने चौथा विकेट गंवा दिया है। बर्थडे ब्वॉय हार्दिक पांड्या ने खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे अजमतुल्लाह ओमरजई को बोल्ड किया। ओमरजई ने 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 62 रन बनाए।
कसी हुई गेंदबाजी कर रहे भारतीय गेंदबाज
12 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 58 रन है। गुरबाज 21 और रहमत शाह 11 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 26 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
ओमरजई और शाहिदी ने जड़ा अर्धशतक
कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी और अजमतुल्लाह ओमरजई ने अर्धशतक जड़ दिए हैं। शाहिदी 56 और ओमरजई 51 पर खेल रहे हैं। दोनों के बीच 110 रनों की साझेदारी हो चुकी है। अफगान टीम का स्कोर 33 ओवर के बाद तीन विकेट पर 173 रन है।
ये भी पढ़ें- राजस्थान विधानसभा चुनाव की बदली तारीख, अब 25 नवंबर को होगा मतदान