IPL 2024 में बोबाट होंगे डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट, जानें क्या बोले बोबाट?

KNEWS DESK- खेल जगत जहां वर्ल्ड कप 2023 के लिए तैयारियां जोरों- शोरों से चल रही हैं तो वहीं दूसरी और IPL टीमें अपकमिंग सीजन के लिए तैयारियां शुरू कर चुकी हैं। एक के बाद एक फ्रेंचाइजी टीम मैनेजमेंट में बदलाव कर रही है। इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने मो बोबाट (Mo Bobat) को आईपीएल के लिए क्रिकेट निदेशक के रूप में नियुक्त किया है।

फ्रेंचाइजी ने एक्स पर किया पोस्ट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर IPL 2024 की जोरों-शोरों से तैयारी कर रही है। उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि फ्रेंचाइजी ने मो बोबाट ने 2019 में वर्ल्ड कप विनर रही इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ बतौर डायरेक्टर काम किया और पिछले 12 सालों से इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड का भी हिस्सा रहे हैं। इनके कार्यकाल के दौरान इंग्लैंड की टीम ने वनडे और टी-20 वर्ल्ड कप जीता है।

क्या बोले बोबाट?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में शामिल होने के बाद मो बोबाट ने कहा, “RCB दुनिया की सबसे मशहूर फ्रेंचाइजियों में से एक है, जिनके पास बहुत बड़ा फैन बेस है. उनके साथ काम करने और योगदान देने में मुझे खुद पर गर्व होगा. माइक हेसन और संजय बांगर, दोनों के कामों का सम्मान करना महत्वपूर्ण है, क्योंकि उन्होंने पिछले कुछ वर्षों से इस टीम में स्थिरता और निरंतरता प्रदान की है. मैं वाकई में एंडी फ्लावर के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं, जिन्हें मैं अच्छी तरह से जानता हूं, ताकि हम कमान संभाल सके और आरसीबी को वह सफलता दिला सकें जो वह चाहती है. जब समय आएगा, तब मैं बड़े दुख के साथ ईसीबी का साथ छोड़ दूंगा.”

जानकारी के लिए आपको बता दें कि पिछले 16 सीजनों से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ट्रॉफी जीतने की कोशिश कर रही है लेकिन बदकिस्मती से वह एक भी बार खिताबी जीत दर्ज नहीं कर सकी है। मगर, IPL 2024 में फ्रेंचाइजी से फैंस एक बार फिर खिताबी जीत की उम्मीद करेगी।

ये भी पढ़ें-  राजस्थान: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने गहलोत के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलों को नकारा, भ्रष्टाचार पर भी हुई चर्चा

About Post Author