SPORTS DESK, कल रात बीसीसीआई ने साल 2022-23 के लिए अपने सालाना अनुबंध का ऐलान कर दिया गया | इस अनुबंध में एक-दो छोटे पहलुओं को छोड़कर कोई भी चौंकाने वाली बात देखने को नहीं ही मिली| जैसे अनुमान लगाया जा रहा था हुआ भी ठीक वैसा ही| ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को उनके लेटेस्ट में किये गए प्रदर्शन का इनाम बोर्ड ने उन्हें दिया और वह अब “ए-प्लस” कैटेगिरी के लिए विराट, रोहित और बुमराह की तरह ही सालाना सात करोड़ रुपये पाएंगे| तो वहीं कुछ खिलाड़ियों की अनुबंध से स्थायी रूप से बाहर कर दिया गया| फैंस और तमाम पंडित भी इन खिलाड़ियों के बारे में यही मानकर चल रहे थे|
यह सही है कि आने वाले सालों में दीपक चाहर के लिए सालाना अनुबंध का विकल्प खुला हुआ है, लेकिन अब पेसर भुवनेश्वर कुमार, अजिंक्य रहाणे, इशांत शर्मा, ऋद्धिमान साहा और हनुमा विहारी के लिए आगे अनुबंध हासिल करना बहुत ज्यादा मुश्किल होगा| इन खिलाड़ियों को बीसीसीसीआई ने किसी भी कैटेगिरी में शामिल नहीं किया गया है| वहीं, फैंस और पंडित तो यह भी मानकर चल रहे हैं कि “आगे भुवनेश्वर कुमार बमुश्किल ही मैनेजमेंट की प्लानिंग का हिस्सा हो और उनका करियर अब खत्म हो गया है|”
लेकिन यहां सबसे ज्यादा हैरानी का चयन ओपनर शिखर धवन का बना हुआ है| धवन वर्तमान में खेल के दो फौरमेटों टेस्ट और टी20 से काफी पहले ही बाहर हो चुके थे, तो वनडे में उनकी जगह शुभमन गिल ने हासिल कर ली है| धवन खुद मानकर चल रहे हैं कि “शायद ही उनकी आगे वापसी हो, लेकिन बीसीसीआई का धवन को अनुबंध देना बताता है कि “यह लेफ्टी बल्लेबाज साल के आखिर में भारत की धरती पर होने वाले फिफ्टी-फिफ्टी विश्व कप के लिए मैनेमजेंट की प्लानिंग में है|”