KNEWS DESK- वनडे सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को हरा दिया है। आपको बता दें कि पाकिस्तान की इस जीत में बाबर आजम की अहम भूमिका रही है। बाबर आजम ने कप्तानी पारी खेली और उन्होंने 53 रन बनाए।
बाबर आजम ने बनाया ये नया रिकॉर्ड
अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 300 रन बनाए. इसके जवाब में पाकिस्तान ने 9 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। बाबर आजम ने कप्तानी पारी खेली. उन्होंने 53 रन बनाए। बाबर ने इस पारी की बदौलत एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। बाबर 100 वनडे पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर पहुंच गए हैं. उन्होंने ऐसा करके विवियन रिचर्ड्स जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा है. बाबर ने 100 वनडे पारियों के बाद 5142 रन बनाए हैं. इस मामले में हासिल अमला दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 4946 रन बनाए हैं. रिचर्ड्स 4606 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
इस रिकॉर्ड में विराट कोहली पीछे
विराट कोहली काफी पीछे हैं। वे 9वें नंबर पर हैं. कोहली ने 4230 रन बनाए हैं. जबकि शिखर धवन 4343 रन बनाए हैं. धवन छठे नंबर पर हैं. जो रूट पांचवें नंबर पर हैं. रूट ने 4428 रन बनाए हैं. शाई होप 4436 रनों के साथ चौथे नंबर पर हैं। दूसरे वनडे में पहले बैटिंग करने उतरी अफगान टीम के लिए गुरबाज ने 151 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने 151 गेंदों में 14 चौके और 3 छक्के लगाए. इब्राहिम जादरान ने 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 80 रन बनाए. इसके जवाब में पाकिस्तान ने 49.5 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. पाकिस्तान के लिए इमाम-उल-हक ने 91 रन बनाए. बाबर ने 66 गेंदों में 53 रन बनाए. उनकी पारी में 6 चौके शामिल रहे. शादाब खान ने 35 गेंदों में 48 रन बनाए. नसीम शाह ने नाबाद 10 रन बनाए. उन्होंने 2 चौके लगाए। तीन वनडे मैचों की सीरीज में पाकिस्तान ने 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है. पाकिस्तान ने पहला मैच 142 रनों से जीता था. उसने दूसरे मुकाबले में 1 विकेट से जीत दर्ज की। अब तीसरा मैच 26 अगस्त को खेला जाएगा. यह मुकाबला कोलम्बो में आयोजित होगा।