KNEWS DESK- विश्व कप 2023 का 18वां मैच ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच बैंगलुरु में खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने अभी तक 3 मैच खेले हैं और 2 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। जबकि एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 3 में से सिर्फ एक मैच जीता है।
ऑस्ट्रेलिया को लगे दो झटके
शाहीन अफरीदी को निशाने पर लेने के बाद मार्श आउट हो गए हैं। मैक्सवेल को नंबर तीन पर भेजा गया और उनका बल्ला भी नहीं चला। वो बिना खाता खोले आउट हो गए। मार्श ने 121 रन बनाए। 34 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 259 रन है।
ऑस्ट्रेलिया तोड़ सकती है बड़े रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आज बड़े बड़े रिकॉर्ड तोड़ने के मूड में नज़र आ रहे हैं। 33.1 ओवर में ही ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 251 रन हो चुका है। मार्श 114 और वार्नर 123 रन बनाकर खेल रहे हैं। पाकिस्तान के गेंदबाज बुरी तरह से पिट रहे हैं।
मार्श और वार्नर की सेंचुरी पूरी
मार्श और वार्नर ने शतक जड़ दिए हैं। 31वें ओवर में दोनों बल्लेबाजों के शतक पूरे हुए। वार्नर ने 85 गेंद में 7 चौकों और 6 छक्कों की मदद से शतक लगाया। मार्श ने 100 गेंद में 10 चौकों और 6 छक्कों की मदद से सेंचुरी पूरी की। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 31 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 214 रन है।
ये भी पढ़ें- लियो ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, विजय की फिल्म बनी सबसे बड़ी ओपनर
विकेट को तरसे पाकिस्तानी गेंदबाज
26 ओवर का खेल पूरा हो चुका है लेकिन अब तक पाकिस्तान को विकेट नहीं मिला है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 176 रन है। वार्नर शतक के नजदीक हैं और 86 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। मार्श भी 77 रन बना चुके हैं।
ये भी पढ़ें- ‘आंतरिक मामलों में देते हैं दखल’, कनाडा के डिप्लोमैट को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची का बड़ा बयान