KNEWS DESK, भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने सभी को चौंकाते हुए गाबा टेस्ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। जिसके अलगे दिन ही वह भारत लौट आए। वहीं उन्होंने कहा कि उनका क्रिकेट करियर अभी खत्म नहीं हुआ है।
भारतीय स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने गाबा टेस्ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी, जिसने सबको चौका दिया। वह रिटायरमेंट लेने के बाद अगले दिन ही अपने देश लौट आए। जिसके बाद उन्होंने खुद को आईपीएल क्रिकेट से जुड़ा हुआ बताया और कहा कि वह चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते रहेंगे। अश्विन ने स्पष्ट किया कि उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम से खेलना छोड़ा है पर उनका क्रिकेट करियर अभी खत्म नहीं हुआ है।
अश्विन का बयान
आर अश्विन ने अपने संन्यास के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मैं अब चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलूंगा। मुझे इस टीम के लिए लंबे समय तक खेलना है। मैं इंडियन क्रिकेट से रिटायर हो चुका हूं, लेकिन बतौर क्रिकेटर मेरा समय अभी बाकी है।” अश्विन ने बताया कि संन्यास का फैसला उनके लिए कोई मुश्किल नहीं था, बल्कि यह एक राहत देने वाला था। उन्होंने कहा, “मेरे लिए यह एक इमोशनल फैसला नहीं था। यह मेरे दिमाग में काफी समय से था। गाबा टेस्ट के चौथे दिन मेरे मन में संन्यास का विचार आया और पांचवे दिन मैंने यह फैसला कर लिया।”
आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा
आर अश्विन को चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल 2025 के लिए 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। अश्विन पहले भी चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा रहे हैं, लेकिन बाद में दिल्ली, पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले। अब एक बार फिर वह चेन्नई सुपरकिंग्स में वापसी कर रहे हैं।
रिटायरमेंट पर उठ रहे सवाल
अश्विन के अचानक संन्यास लेने पर कई सवाल उठ रहे हैं। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने उनकी संन्यास की टाइमिंग पर सवाल उठाए हैं। सोशल मीडिया पर यह भी दावा किया जा रहा है कि अश्विन और गौतम गंभीर के बीच कुछ विवाद हुआ था, जिसके कारण उन्होंने अचानक संन्यास लेने का फैसला किया। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि अश्विन का परिवार बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए मेलबर्न जाने वाला था, लेकिन उन्होंने अपनी फ्लाइट कैंसिल कर दी और संन्यास का ऐलान कर दिया।