KNEWS DESK – संसद भवन परिसर में आज फिर से हंगामा हुआ, जब भाजपा और कांग्रेस के सांसदों के बीच मकर द्वार पर धक्का-मुक्की की घटना सामने आई। यह विवाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान को लेकर हुआ। कांग्रेस ने गृह मंत्री के बयान के खिलाफ संसद भवन परिसर में मार्च निकाला था, जिस पर भाजपा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस झूठ की राजनीति कर रही है। इस दौरान दोनों दलों के सांसद आमने-सामने आ गए और स्थिति हाथापाई तक पहुंच गई।
घायल सांसदों का इलाज जारी
बता दें कि धक्का-मुक्की के दौरान भाजपा सांसद प्रताप सारंगी के सिर में चोट लगी, जबकि भाजपा सांसद मुकेश राजपूत गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रताप सारंगी को सिर में गहरा घाव हुआ था, जिसके बाद उन्हें टांके लगाने पड़े। वहीं, मुकेश राजपूत बेहोश हो गए थे और उन्हें इलाज के लिए आरएमएल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। अस्पताल द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, दोनों सांसदों का इलाज किया जा रहा है और उनकी हालत स्थिर है।
प्रताप सारंगी ने राहुल गांधी पर लगाए आरोप
घायल होने के बाद प्रताप सारंगी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक अन्य सांसद को धक्का दिया, जिसके कारण वह मेरे ऊपर गिर गए और मैं नीचे गिर पड़ा। उन्होंने कहा कि वह सीढ़ियों के पास खड़े थे, जब राहुल गांधी ने सांसद को धक्का दिया, जो उनके ऊपर गिर गए। इस घटना में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, अर्जुन राम मेघवाल, पीयूष गोयल और अन्य भाजपा नेता आरएमएल अस्पताल पहुंचे और प्रताप सारंगी का हालचाल लिया।
राहुल गांधी ने दी अपनी सफाई
इस मामले पर राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह घटना संसद के प्रवेश द्वार पर हुई थी, जब भाजपा सांसद उन्हें अंदर जाने से रोकने की कोशिश कर रहे थे। राहुल ने कहा, “मैं संसद में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन भाजपा सांसद मुझे धक्का दे रहे थे और मुझे धमका रहे थे।” उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि धक्का-मुक्की हुई, लेकिन इसका उद्देश्य केवल उन्हें अंदर जाने से रोकना था। राहुल ने कहा कि इस घटना से वह प्रभावित नहीं हुए और मुख्य मुद्दा यह था कि भाजपा संविधान पर हमला कर रही है और आंबेडकर की स्मृति का अपमान कर रही है।